Chandauli News: सपा विधायक ने कहा, बूथ पर पहुंचकर छूटे मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज कराएं सपा कार्यकर्ता.
"विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर अनुपस्थित, मृतक, स्थानांतरित और संदिग्ध मतदाताओं की पहचान करें तथा बीएलओ से समन्वय स्थापित कर 26 दिसंबर तक एसआईआर सूची में आवश्यक संशोधन व नामांकन सुनिश्चित कराएं"
chandauli
6:48 PM, Dec 13, 2025
Share:


सकलडीहा में एसआईआर कार्य को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देते विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.
चंदौली। सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत 55 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम मृतक, डबल, अनुपस्थित और स्थानांतरित श्रेणी में चिन्हित किए गए हैं। इसे लेकर प्रशासन की ओर से विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को 26 दिसंबर तक छूटे हुए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल कराने के निर्देश दिए गए हैं।इसी क्रम में शनिवार को सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने बूथ एवं सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक कर एसआईआर सूची को शत-प्रतिशत पूर्ण कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची का शुद्ध और अद्यतन होना अत्यंत आवश्यक है।
विधायक ने बताया कि सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 43 हजार 525 मतदाताओं के सापेक्ष 2 लाख 87 हजार 557 मतदाताओं का एसआईआर कार्य ऑनलाइन डिजिटल रूप से पूरा कर लिया गया है। तहसील प्रशासन द्वारा 10,103 मृतक मतदाता, 13,011 अनुपस्थित, 25,136 अन्य स्थानों पर शिफ्टेड, 6,556 डबल मतदाता तथा 1,163 ऐसे मतदाता चिन्हित किए गए हैं, जिनकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है। इस प्रकार कुल 55,968 मतदाताओं के नाम चिन्हित किए जा चुके हैं।
विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर अनुपस्थित, मृतक, स्थानांतरित और संदिग्ध मतदाताओं की पहचान करें तथा बीएलओ से समन्वय स्थापित कर 26 दिसंबर तक एसआईआर सूची में आवश्यक संशोधन व नामांकन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रतिदिन दो से चार घंटे समय निकालकर मतदाता सूची का मिलान करने का भी आह्वान किया।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सुभाष यादव, प्रभात यादव, सुरेंद्र, केशव राजभर, लक्ष्मण पासवान, मुन्ना चौहान, वीरेंद्र यादव, घनश्याम, सिंटू यादव, पुत्तुल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
