Chandauli News: विधायक सुशील सिंह ने सरदार पटेल से कि पीएम मोदी की तुलना, निकल गई भव्य एकता यात्रा.
"सुशील सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल से करते हुए कहा कि जैसे सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया, वैसे ही पीएम मोदी भी देश को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। बिहार के लोगों ने भी पीएम मोदी पर भरोसा जताया है”
chandauli
9:16 PM, Nov 16, 2025
Share:


भव्य एकता यात्रा के दौरान लोगों का अभिवादन करते सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में भव्य एकता यात्रा निकाली गई। सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह के नेतृत्व में खझरा से कमालपुर इंटर कॉलेज तक हजारों लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर करीब 6 किलोमीटर पैदल मार्च किया। यात्रा में स्थानीय जनता, युवा, महिलाएं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
यात्रा के दौरान विधायक सुशील सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल से की। उन्होंने कहा कि “जैसे सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया, वैसे ही पीएम मोदी भी देश को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। बिहार के लोगों ने भी पीएम मोदी पर भरोसा जताया है।”
विज्ञापन
विधायक ने सुशील सिंह ने कहा कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह भाजपा की नीतियों के साथ हैं और पार्टी से कभी दूर नहीं रहे। उन्होंने संकेत दिया कि सही समय पर पार्टी पवन सिंह को चुनाव मैदान में उतार सकती है।
