Chandauli News: धीना स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर विधायक सुशील सिंह ने किया रवाना.
"सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर धीना स्टेशन पर दोनों ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। विधायक सुशील सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान यह ट्रेनें बंद हो गई थीं, जिससे स्थानीय यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। धीना स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव से क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी"
chandauli
11:25 AM, Sep 11, 2025
Share:


धीना स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाते सैयदराजा विधायक सुशील सिंह
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। कोरोना काल से धीना स्टेशन पर बंद फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव की लंबे समय से चली आ रही मांग अंततः बुधवार को पूरी हो गई। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने धीना स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया। ट्रेन प्रतिदिन सुबह अप में 8 बजकर 15 मिनट व शाम को डाउन में 6 बजकर 40 मिनट पर धीना स्टेशन पर रुकेगी। मौके पर क्षेत्रीय ग्रामीण और यात्रियों ने विधायक के इस पहल की काफी सराहना की। स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव के लिए आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीण लगातार मांग कर रहे थे।

बता दें, धीना स्टेशन पर कोरोना काल से बंद हुए फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव की मांग क्षेत्रीय यात्रियों द्वारा काफी दिनों से की जा रही थी। इसके लिए बीते दिनों सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर धीना स्टेशन पर दोनों ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। कोरोना काल के समय से फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव बंद हो गया था। विधायक सुशील सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान यह ट्रेनें बंद हो गई थीं, जिससे स्थानीय यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। धीना स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव से क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
विज्ञापन

फरक्का एक्सप्रेस (15743/15744) के ठहराव से व्यापारियों, छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और आम यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। इससे यात्रा की सुविधा बढ़ेगी और समय व धन की बचत होगी। इससे सैकड़ों गांव जुड़े हुए हैं और हजारों यात्रियों को लाभ होगा। साथ ही स्टेशन पर पानी, शौचालय व बिजली की समस्या को दूर करवाया जाएगा, ताकि यात्रियों को स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं में कोई दिक्कत न हो सके। इस मौके पर एएसएस जाकिर हुसैन, एएसटी अनिल कुमार रजत, अवर अभियंता बीएन पाल, सिगनल सकलडीहा आदि रहे।