मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news mla sushil singh said respecting the martyrs is the responsibility of every indian

Chandauli News: विधायक सुशील सिंह ने कहा, शहीदों का सम्मान करना हर भारतीय की जिम्मेदारी.

"विधायक सुशील सिंह ने कहा कि यह क्रांतिकारियों की धरती है, जहां 1942 में ही आज़ादी मिली थी। आज यह धरती धन्य है कि जिस जगह पर वीर सपूतों ने 28 अगस्त 1942 को तिरंगा फहराने का कार्य किया था। हम शहीदों को नमन करने के लिए काम करते हैं। शहीदों के सम्मान के लिए हम सभी को आगे आना होगा"

chandauli

6:26 PM, Aug 28, 2025

Share:

Chandauli News: विधायक सुशील सिंह ने कहा, शहीदों का सम्मान करना हर भारतीय की जिम्मेदारी.
logo

शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन करते विधायक सुशील सिंह

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा.

चंदौली। सैयदराजा शहीद स्थल पर गुरुवार को अगस्त क्रांति के तहत शहीद दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने वीर शहीदों के शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्रम देकर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सम्मानित किया। विधायक सुशील सिंह ने कहा कि यह क्रांतिकारियों की धरती है, जहां 1942 में ही आज़ादी मिली थी। आज यह धरती धन्य है कि जिस जगह पर वीर सपूतों ने 28 अगस्त 1942 को तिरंगा फहराने का कार्य किया था। हम शहीदों को नमन करने के लिए काम करते हैं।

शहीदों के सम्मान के लिए हम सभी को आगे आना होगा। तभी देश और राष्ट्र का नवनिर्माण हो सकता है। देश को आज़ाद कराने में वीर सपूतों ने अपनी जान दी। शहीदों के नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो चुके हैं, जिन्हें मिटाया नहीं जा सकता। इस मौके पर अजय राय, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश; अरविन्द सिंह, पूर्व MLC; अजय सिंह, प्रमुख धानापुर; मगला राय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य; सुशील सिंह जनौली; राम निवास तिवारी; आभा जायसवाल, चेयरमैन आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ. समर बहादुर सिंह ने किया।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.