क्राइम/न्यूज़/sonbhadra news in 24 hours the police successfully unveiled the theft incident the bike and the tamacha recovered with the stolen amount

Sonbhadra News: 24 घंटे में चोरी की घटना का पुलिस ने किया सफल अनावरण, चोरी की रकम के साथ बाइक और तमचा बरामद.

म्योरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 24 घण्टे में चोरी की घटना का सफल अनावरण किया है। 2 शातिर चोर को गिरफ्तार करने के साथ ही 2 बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया है। कब्जे से चोरी के 18040/- रुपये, एक मोटरसाइकिल व 1 तमन्चा 315 बोर बरामद हुआ है।

sonbhadra

8:45 PM, Aug 28, 2025

Share:

Sonbhadra News: 24 घंटे में चोरी की घटना का पुलिस ने किया सफल अनावरण, चोरी की रकम के साथ बाइक और तमचा बरामद.
logo

शादी-विवाह व भीड़-भाड़ वाले स्थानों को निशाना बनाने वाले चोर पुलिस की गिरफ्त में।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

म्योरपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्स चोरी की वारदात का बड़ा खुलासा किया है। वारदात में शामिल दो शातिर चोरों और दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार भी किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 18,040 रुपये, एक मोटरसाइकिल और 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया है। बता दे कि म्योरपुर पुलिस को 26 अगस्त को शाम 6:30 बजे शिवलाल नाम के व्यक्ति ने सूचना दी थी कि आश्रम मोड बाजार में भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने उनकी पत्नी का पर्स चुरा लिया। पर्स में 20,000 रुपये के अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड भी था। मामले को लेकर पुलिस ने जाल बिछाया नतीजन मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष कमलनयन दुबे के नेतृत्व में गठित टीम ने कटबन्धवा बभनडीहा के जंगल से चोरों के गिरोह को धर दबोचा। आरोपियों से चोरी का पर्स, दस्तावेज और हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (नंबर CG 15 CJ 0586) बरामद की गई। इसके अलावा उनके पास से एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस भी मिला। पुलिस ने मामले में चोरों के खिलाफ धारा 317(2) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम चारो लोग मिलकर दिनांक 26.08.2025 को आश्रम मोड़ पर लगे बाजार से एक महिला का पर्स चोरी किये थे।बाद घटना आज हम लोग चोरी किये पैसे के बटवारे के लिए यहां एकत्रित हुए थे। उक्त पर्स से 20,000 रुपये मिले थे जिसमें से कुछ पैसे हम लोगों ने खाने-पीने में खर्च कर दिये शेष पैसे 18040 रुपये बचे है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से उमेश और राज गब्बर से असलहे के बारे में पूछा गय़ा तो बताया कि हम लोग अपनी सुरक्षा के लिए रखते हैं। अगर कहीं चोरी करते समय कोई समस्या उत्पन्न हो तो तमंचा से डरा धमकाकर वहां से भाग जाने में मदद मिलती थी और यह भी बताया कि कुम्भ मेले के साथ, शादी-विवाह में व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर घूम फिरकर पैसों जेवर आदि चोरी करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण दूर-दूर जाकर चोरी की घटना को अंजाम देते है इसलिए अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाए थे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.