Chandauli News: विधायक सुशील सिंह ने कहा संसाधन प्रदाता बन रहे हैं जिले के किसान.
"इस दौरान विधायक सुशील सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के गो प्रेम की सराहना की, मुख्यमंत्री तो स्वयं गो पालक हैं। केंद्र और राज्य सरकार पूरी मजबूती से किसानों के साथ खड़ी है"
chandauli
8:03 PM, Oct 15, 2025
Share:


महिला किसान को सम्मानित करते विधायक सुशील सिंह
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। धानापुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा बसगावा में बनास डेयरी (अमूल) के तहत आयोजित किसान सम्मान समारोह में सैयदराजा बीजेपी विधायक सुशील सिंह शामिल हुए। इस दौरान विधायक सुशील सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पूरी मजबूती से किसानों के साथ खड़ी है।
बनास डेयरी (अमूल), जो पूर्वांचल के लिए बहुत बड़ी सौगात है, इससे हमारा किसान और मजबूत होगा, जिससे किसानों की आय दुगनी करने के लिए दूध ही उत्पाद भी उपयोगी हो सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के गो प्रेम की सराहना भी की और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तो स्वयं गो पालक हैं।
विज्ञापन
इसके साथ-साथ बनास डेयरी के एरिया मैनेजर अरजेश यादव ने कहा कि बनास डेयरी अमूल द्वारा गौ पालक के लिए 6 माह का पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है, जिससे चयनित युवाओं को निशुल्क सुविधा के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर धानापुर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, रामाशंकर सिंह, जनार्दन पाल, विजय बहादुर सिंह रघुवंशी, आवर्धन, डॉ. सिद्धार्थ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
