purvanchal/न्यूज़/chandauli news mla sushil singh who reached the officials among the flood victims the influence of the affected 04082025 i4POlx

Chandauli News: बाढ़ पीड़ितों के बीच अधिकारियों संग पहुंचे विधायक सुशील सिंह, प्रभावितो का जाना हाल.

Chandauli News: बाढ़ पीड़ितों के बीच अधिकारियों संग पहुंचे विधायक सुशील सिंह, प्रभावितो का जाना हाल.

chandauli

12:00 AM, Aug 3, 2025

Share:

Chandauli News: बाढ़ पीड़ितों के बीच अधिकारियों संग पहुंचे विधायक सुशील सिंह, प्रभावितो का जाना हाल.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने रविवार को अधिकारियों संग धानापुर ब्लॉक क्षेत्र के नरौली व नगवा गांव का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना। मौके पर बाढ़ से प्रभावित परिवारों को बाढ़ चौकी रखवाने व भोजन की व्यवस्था कराई गई। वहीं बाढ़ से प्रभावित लोगों को चिह्नित कर सूची बनाने व मेडिकल कैंप से बाढ़ पीड़ितों को जरूरी दवा देने को निर्देशित किया गया।

गंगा नदी में एक सप्ताह से लगातार बढ़ोतरी होने से तटवर्ती इलाकों में पानी घुस गया है। इससे नदी के किनारे किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। नरौली व नगवा गांव में बाढ़ का पानी घुसने से ग्रामीण काफी परेशान हो गए हैं। किसानों के सामने जीविकोपार्जन के लिए समस्या उत्पन्न हो गई है।

विज्ञापन

बाढ़ के पानी से घिरे ग्रामीणों को आवागमन करने में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण मजबूरी में नाव के सहारे जरूरी सामानों को लाने में प्रयोग कर रहे हैं। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह अधिकारियों के साथ बाढ़ पीड़ित इलाकों का निरीक्षण कर बर्बाद हुए फसलों का जायजा लिया।

वहीं बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद दिलवाने और देने का आश्वासन दिया। जबकि अधिकारियों से बाढ़ पीड़ित इलाकों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करवाने को निर्देशित किया। इस मौके पर एसडीएम सकलडीहा कुंदन राज कपूर, तहसीलदार संदीप कुमार, सहित बीजेपी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.