Chandauli News: सांसद वीरेंद्र सिंह ने भगवान राम को बताया समाजवादी, छोटेलाल खरवार ने रावण से कि बीजेपी की तुलना.
"दोनों सपा सांसदों के इस राजनीतिक बयान से राजनीतिक हलके में तूफान मच गया है। अब भगवान राम के नाम पर समाजवादी पार्टी भी जमकर राजनीति करने के लिए पूरी तैयारी से जुट गई है"
chandauli
11:34 AM, Jan 12, 2026
Share:


रॉबर्ट्सगंज सपा सांसद छोटेलाल खरवार चंदौली सपा सांसद वीरेंद्र सिंह
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संतोष, ब्यूरो हेड, पूर्वांचल भास्कर.
चंदौली। चकिया क्षेत्र में आयोजित समाजवादी पार्टी के बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) सम्मान समारोह के दौरान सपा सांसदों ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला। कार्यक्रम एक निजी लॉन में आयोजित किया गया, जहां बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दोनों सांसदों ने बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।
समाजवादी विचारधारा के थे भगवान राम
चंदौली लोकसभा से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में भगवान श्रीराम को समाजवादी बताते हुए कहा कि वनवास काल के दौरान उन्होंने आदिवासी और दलित वर्ग से सहयोग लिया, जो समाजवाद की भावना को दर्शाता है। उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई।
रावण की तरह अत्याचारी है बीजेपी
वहीं रॉबर्ट्सगंज लोकसभा से सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने भाजपा की तुलना रावण से करते हुए कहा कि जिस प्रकार अपने समय में रावण आताताई और अत्याचारी था, उसी प्रकार आज भाजपा का रवैया है। भाजपा सरकार में कहीं किसी की सुनवाई नहीं हो पा रही है। गरीब दलित सभी लोग परेशान है सभी पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कुछ भी बोल सकती है और कुछ भी कर सकती है।
विज्ञापन
सिराथू से केशव मौर्य को टिकट देने को लेकर अखिलेश यादव लेंगे निर्णय
डिप्टी सीएम केशव मौर्य के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने सपा विधायकों के भाजपा के संपर्क में होने की बात कही थी, सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ऐसे ही बयानों के कारण केशव मौर्य पिछला चुनाव नहीं जीत पाए और इस बार भी उन्हें सिराथू से चुनाव लड़ना है। वीरेंद्र सिंह ने दावा किया कि केशव मौर्य खुद सिराथू से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए संपर्क में हैं और इस पर अंतिम फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लेंगे।
पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
चकिया के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि बीएलए और कार्यकर्ता अपने बूथ पर जाएं। वहां बीएलओ से मधुर व्यवहार करें उनसे वार्तालाप करें। निश्चित ही पीडीए समाज का समाजवादी वोटो की बढ़ोतरी होगी। मधुर संबंध बनाकर सभी के दुख सुख में कार्यकर्ता शामिल हो। 2027 में निश्चित ही सफलता मिलेगी हमें अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना होगा। हमें सभी समाज के लोगों के साथ मिलकर इस लड़ाई को लड़ना है.
कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने की दोनों सांसदों ने की अपील
दोनों सांसदों ने एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया के दूसरे चरण को लेकर भाजपा पर धोखाधड़ी कर वोट बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सतर्क रहें और हर बूथ पर कड़ी नजर रखें, क्योंकि भाजपा गड़बड़ी कर सकती है। साथ ही दावा किया कि एसआईआर के पहले चरण में समाजवादी कार्यकर्ताओं की जीत हुई है।
