मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news mughalsarai gets new kotwal sog surveillance and changes in cyber police station also

Chandauli News: मुगलसराय को मिले नए कोतवाल, एसओजी सर्विलांस व साइबर थाने में भी बदलाव.

"पुलिस प्रशासन के इस व्यापक फेरबदल को जिले में अपराध नियंत्रण, त्वरित कार्रवाई और जन शिकायतों के प्रभावी निस्तारण की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।"

chandauli

8:00 PM, Jan 10, 2026

Share:

Chandauli News: मुगलसराय को मिले नए कोतवाल, एसओजी सर्विलांस व साइबर थाने में भी बदलाव.
logo

पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। इस क्रम में कई महत्वपूर्ण थानों सहित विशेष इकाइयों में नए प्रभारियों की तैनाती की गई है।
मुगलसराय कोतवाली की कमान अब संतोष कुमार सिंह को सौंपी गई है। संतोष कुमार सिंह इससे पूर्व अलीनगर थाना प्रभारी रह चुके हैं और कुछ समय के लिए सैयदराजा थाने का भी प्रभार संभाल चुके हैं। अलीनगर थाना प्रभारी रहते हुए उन्होंने प्रभावी कार्यशैली के साथ कई बड़े आपराधिक मामलों का सफल खुलासा किया था, जिससे उन्हें एक कुशल और सख्त अधिकारी के रूप में पहचान मिली।वर्तमान मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह को जन शिकायत प्रकोष्ठ में भेजा गया है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के पीआरओ रहे विनोद मिश्रा को बबूरी थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। विनोद मिश्रा इससे पहले सकलडीहा, बलुआ और अलीनगर थानों की कमान संभाल चुके हैं। वहीं वर्तमान बबूरी थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश मिश्र को जन शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है।
विशेष इकाइयों में भी बदलाव किया गया है। मौजूदा एसओजी प्रभारी आशीष मिश्रा को सर्विलांस प्रभारी बनाया गया है। राम जनम यादव को नया एसओजी प्रभारी नियुक्त किया गया है। हरी नारायण पटेल को साइबर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस प्रशासन के इस व्यापक फेरबदल को जिले में अपराध नियंत्रण, त्वरित कार्रवाई और जन शिकायतों के प्रभावी निस्तारण की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

विज्ञापन


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.