Chandauli News: शूटरों की मूवमेंट ट्रेसिंग, जमीन विवाद और रंगदारी पर टिकी दवा व्यवसाईं हत्याकांड में जांच की सुई
"हत्या के बाद बदमाश दो अलग-अलग दिशाओं में बंटकर फरार हो गए होंगे। पुलिस ने ने हत्या के पीछे छिपी साजिश की गहन जांच शुरू कर दी है। शूटरों के मूवमेंट की ट्रेसिंग,जमीन विवाद की पड़ताल, मोबाइल लोकेशन, संभावित विरोधियों की सूची इन सभी पहलुओं पर काम किया जा रहा है"
chandauli
7:33 PM, Nov 19, 2025
Share:


पिले घेरे में हाथ में पिस्टल लेकर भागता बदमाश, मृतक रोहिताश की फ़ाइल फोटो
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। दवा व्यवसाई रोहितास पाल हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुग़लसराय कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने हत्या के पीछे छिपी साजिश की गहन जांच शुरू कर दी है। शूटरों के मूवमेंट की ट्रेसिंग,जमीन विवाद की पड़ताल, मोबाइल लोकेशन, संभावित विरोधियों की सूची इन सभी पहलुओं पर काम किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने चार टीमें गठित किया है। जिनके द्वारा संभावित स्थानों पर छापे मारी किया जा रहा है।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला रोड के पास मंगलवार रात दवा व्यवसायी रोहितास पाल उर्फ रोमी (45) की हत्या ने पूरे शहर को दहला दिया है। मृतक केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला महामंत्री थे। मृतक का सौम्य स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व और लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहने का स्वभाव था। परिचित आज भी एक ही सवाल पूछ रहे हैं रोहितास जैसे सरल और उदार इंसान से किसकी दुश्मनी हो सकती है।
पुलिस का अनुमान है कि व्यवसाई से रंगदारी मांगी गई होगी। इंकार करने पर व्यवसाई को गोली मार दी गई। गत वर्ष पूर्व एक कपड़ा व्यवसाई को रंगदारी मांगा गया। इंकार करने पर उसे गोली मार दी गई। हालांकि व्यवसाई की जान बच गया। पुलिस दूसरे पहलू पर भी जांच कर रही है। रोहितास पाल के परिवार की कन्हैया टॉकीज के पास पुश्तैनी जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। पुलिस इस विवाद को भी हत्या की वजहों में शामिल कर जांच कर रही है।
विज्ञापन
हालांकि रात में दुकानें बंद होने के कारण आगे फुटेज मिलना मुश्किल था। पुलिस का अनुमान है कि शूटर ने पहले से शहर और इलाके की पूरी रेकी की। जीटी रोड पर सड़क निर्माण व जाम की स्थिति को देखते हुए बदमाशों ने गलियों का रास्ता अपनाया। हत्या के बाद बदमाश दो अलग-अलग दिशाओं में बंटकर फरार हो गए होंगे।
पुलिस ने ने हत्या के पीछे छिपी साजिश की गहन जांच शुरू कर दी है। शूटरों के मूवमेंट की ट्रेसिंग,जमीन विवाद की पड़ताल, मोबाइल लोकेशन, संभावित विरोधियों की सूची इन सभी पहलुओं पर काम किया जा रहा है।
