मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news new twist in kg nanda hospital ruckus case revealing video surfaced

Chandauli News: केजी नंदा हॉस्पिटल हंगामा मामले में नया मोड़, पोल खोलता वीडियो आया सामने.

"अब डॉक्टर साहब के चेंबर के अंदर का वीडियो सामने आने के बाद डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी द्वारा लगाए गए आरोपों की पोल खुलती नजर आ रही है। उल्लेखनीय है कि मुकदमा दर्ज होने से पहले डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी ने एक वीडियो जारी कर पूरे मामले को लेकर माफी भी मांगी थी"

chandauli

9:18 PM, Dec 29, 2025

Share:

Chandauli News: केजी नंदा हॉस्पिटल हंगामा मामले में नया मोड़, पोल खोलता वीडियो आया सामने.
logo

केजी नंदा अस्पताल में प्रबंधक डॉक्टर आनंद प्रकाश तिवारी के चेंबर में राज्य महिला आयोग की सदस्य को सबक सिखाने की बात कहते हैं उनके भाई टोपी पहने हुए

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क. 

चंदौली। 17 दिसंबर की रात सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित केजी नंदा हॉस्पिटल में हुए हंगामे के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इस पूरे घटनाक्रम का दो वीडियो सामने आया है, जिसमें केजी नंदा हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी के चेंबर के अंदर हुई बदसलूकी साफ तौर पर दिखाई दे रही है।

वायरल वायरल वीडियो में राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव के साथ डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी के चेंबर में अभद्र व्यवहार होता नजर आ रहा है। आरोप है कि इसी दौरान डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी के भाई शिवेंद्र ने राज्य महिला आयोग की सदस्य को “सबक सिखाने” की धमकी दी। यह पूरा घटनाक्रम सीओ सदर, सदर कोतवाल और महिला थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में हुआ, जिसका वीडियो अब सामने आया है।

Img

राज्य महिला आयोग कि सदस्य सुनीता तिवारी को उंगली दिखाकर बात करते डॉक्टर आनंद तिवारी

विज्ञापन

वायरल वीडियो में राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव बदसलूकी को लेकर बोलती हुई नजर आ रही हैं। वहीं, डॉक्टर के चेंबर से निकलते समय उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। आरोप है कि डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी ने उनका हाथ भी पकड़ा। वीडियो में डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी अपने ही चेंबर में हंगामा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि इसी हंगामे के बाद 17 दिसंबर की रात डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ सदर कोतवाली का घेराव किया था और राज्य महिला आयोग की सदस्य पर गाली-गलौज व बदसलूकी करने के आरोप लगाए थे।

Img

अपने चेंबर में सदर कोतवाल से धक्का मुक्ति करते डॉक्टर आनंद प्रकाश तिवारी

बताया जाता है कि 17 दिसंबर की रात कोतवाली में हुए हंगामे के मामले में 19 दिसंबर को सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में केजी नंदा हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी समेत 13 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। अब वीडियो सामने आने के बाद डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी द्वारा लगाए गए आरोपों की पोल खुलती नजर आ रही है। उल्लेखनीय है कि मुकदमा दर्ज होने से पहले डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी ने एक वीडियो जारी कर पूरे मामले को लेकर माफी भी मांगी थी।



headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.