मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news nicu picu and icu launched at sp surgical and fractures hospital

Chandauli News: एसपी सर्जिकल एंड फ्रैक्चर्स हॉस्पिटल में NICU, PICU और ICU का शुभारंभ.

"आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी बीमारियों का इलाज और ऑपरेशन के साथ-साथ नवजात शिशुओं का भी संपूर्ण इलाज भर्ती करके किया जाएगा, जिसमें बीएचयू के रिटायर्ड डॉ. ओ. पी. उपाध्याय, वरिष्ठ बाल विशेषज्ञ डॉ. सत्यम दुबे जी सहित विशेषज्ञों की पूरी टीम चौबीस घंटे उपलब्ध रहेगी"

chandauli

6:55 PM, Aug 26, 2025

Share:

Chandauli News: एसपी सर्जिकल एंड फ्रैक्चर्स हॉस्पिटल में NICU, PICU और ICU का शुभारंभ.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। जिला मुख्यालय पर सोमवार को जी टी रोड स्थित एसपी सर्जिकल एंड फ्रैक्चर्स हॉस्पिटल में NICU, PICU और ICU का IMS BHU के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक वरिष्ठ चिकित्सक नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ओ पी उपाध्याय ने शुभारंभ किया। एसपी सर्जिकल एंड फ्रैक्चर्स हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. महेंद्र नारायण पांडेय ने बताया कि अब आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नवजात शिशु से लेकर सभी प्रकार के लोगों का इलाज ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी बीमारियों का इलाज और ऑपरेशन के साथ-साथ नवजात शिशुओं का भी संपूर्ण इलाज भर्ती करके किया जाएगा, जिसमें बीएचयू के रिटायर्ड डॉ. ओ. पी. उपाध्याय, वरिष्ठ बाल विशेषज्ञ डॉ. सत्यम दुबे जी सहित विशेषज्ञों की पूरी टीम चौबीस घंटे उपलब्ध रहेगी।

विज्ञापन

इस अवसर पर डॉ. सत्यम दुबे (MBBS, MD बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. अमित कुमार पांडेय, डॉ. के. एन. पांडेय, श्री राम द्विवेदी, कमलापती पांडेय, रामसीश प्रसाद, डॉ. शैलेश श्रीवास्तव, डॉ. संजय यादव, डॉ. वेद प्रकाश उपाध्याय सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.