मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news nonar zamanian road becomes deadly former sp mla warns officials of agitation

Chandauli News: नोनार जमानियां मार्ग बना जानलेवा, पूर्व सपा विधायक ने अधिकारियों को दी आंदोलन की चेतावनी.

"पूर्व विधायक ने मांग की कि पीडब्ल्यूडी विभाग इस अत्यंत गंभीर जन शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाए और अविलंब सड़क निर्माण कराए। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों के लिए लोगों को आंदोलित होने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए"

chandauli

8:37 PM, Dec 14, 2025

Share:

Chandauli News: नोनार जमानियां मार्ग बना जानलेवा, पूर्व सपा विधायक ने अधिकारियों को दी आंदोलन की चेतावनी.
logo

लोनार जमानिया मार्ग का हाल दिखाई पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डबल्यू

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: खुशहाल पठान.

चंदौली। सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू रविवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान नोनार–जमानियां मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणों के आक्रोश से रूबरू हुए। जमानियां–नोनार मार्ग पर ग्रामीणों व बाइक सवारों ने उन्हें रोककर सड़क की दुर्दशा की जानकारी दी और बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने करीब नौ माह पूर्व सड़क निर्माण के नाम पर खुदाई कर गिट्टियां डाल दीं, लेकिन इसके बाद निर्माण कार्य अधर में लटक गया। नतीजतन आए दिन लोग सड़क पर गिरकर घायल हो रहे हैं। साइकिल व बाइक से चलना बेहद कठिन हो गया है।

Img

पूर्व विधायक ने मौके से ही पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सहित संबंधित अधिकारियों से बात कर सड़क निर्माण तत्काल शुरू कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लोग घायल हो रहे हैं, ऐसे में विभाग को इस गंभीर जनसमस्या को प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान में लेना चाहिए।

Img

मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि नोनार से धीना होते हुए जमानियां को जोड़ने वाला करीब 24 किलोमीटर लंबा यह मार्ग पीडब्ल्यूडी की शिथिलता और उदासीनता के कारण दुर्घटनाओं का कारण बन गया है। गिट्टियों पर फिसलने से मोटरसाइकिल सवार चोटिल हो रहे हैं—किसी का घुटना टूट रहा है तो किसी का सिर फूट रहा है। स्कूली बच्चों के साथ भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी घटनाओं के बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग मौन क्यों है?

विज्ञापन

Img

एक्सईएन द्वारा चौड़ीकरण के कारण विलंब की बात कहे जाने पर पूर्व विधायक ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि चौड़ीकरण प्रस्तावित था तो गिट्टियां डालकर लोगों की परेशानी नहीं बढ़ाई जानी चाहिए थी। विभागीय लापरवाही से यातायात बाधित है, समय और ईंधन की बर्बादी हो रही है और लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। उन्होंने यह भी सवाल किया कि विभागीय लापरवाही से घायल लोगों को क्या मुआवजा दिया जाएगा?

Img

पूर्व विधायक ने मांग की कि पीडब्ल्यूडी विभाग इस अत्यंत गंभीर जन शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाए और अविलंब सड़क निर्माण कराए। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों के लिए लोगों को आंदोलित होने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.