Chandauli News: नोनार जमानियां मार्ग बना जानलेवा, पूर्व सपा विधायक ने अधिकारियों को दी आंदोलन की चेतावनी.
"पूर्व विधायक ने मांग की कि पीडब्ल्यूडी विभाग इस अत्यंत गंभीर जन शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाए और अविलंब सड़क निर्माण कराए। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों के लिए लोगों को आंदोलित होने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए"
chandauli
8:37 PM, Dec 14, 2025
Share:


लोनार जमानिया मार्ग का हाल दिखाई पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डबल्यू
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: खुशहाल पठान.
चंदौली। सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू रविवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान नोनार–जमानियां मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणों के आक्रोश से रूबरू हुए। जमानियां–नोनार मार्ग पर ग्रामीणों व बाइक सवारों ने उन्हें रोककर सड़क की दुर्दशा की जानकारी दी और बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने करीब नौ माह पूर्व सड़क निर्माण के नाम पर खुदाई कर गिट्टियां डाल दीं, लेकिन इसके बाद निर्माण कार्य अधर में लटक गया। नतीजतन आए दिन लोग सड़क पर गिरकर घायल हो रहे हैं। साइकिल व बाइक से चलना बेहद कठिन हो गया है।
पूर्व विधायक ने मौके से ही पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सहित संबंधित अधिकारियों से बात कर सड़क निर्माण तत्काल शुरू कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लोग घायल हो रहे हैं, ऐसे में विभाग को इस गंभीर जनसमस्या को प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान में लेना चाहिए।
मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि नोनार से धीना होते हुए जमानियां को जोड़ने वाला करीब 24 किलोमीटर लंबा यह मार्ग पीडब्ल्यूडी की शिथिलता और उदासीनता के कारण दुर्घटनाओं का कारण बन गया है। गिट्टियों पर फिसलने से मोटरसाइकिल सवार चोटिल हो रहे हैं—किसी का घुटना टूट रहा है तो किसी का सिर फूट रहा है। स्कूली बच्चों के साथ भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी घटनाओं के बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग मौन क्यों है?
विज्ञापन
एक्सईएन द्वारा चौड़ीकरण के कारण विलंब की बात कहे जाने पर पूर्व विधायक ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि चौड़ीकरण प्रस्तावित था तो गिट्टियां डालकर लोगों की परेशानी नहीं बढ़ाई जानी चाहिए थी। विभागीय लापरवाही से यातायात बाधित है, समय और ईंधन की बर्बादी हो रही है और लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। उन्होंने यह भी सवाल किया कि विभागीय लापरवाही से घायल लोगों को क्या मुआवजा दिया जाएगा?
पूर्व विधायक ने मांग की कि पीडब्ल्यूडी विभाग इस अत्यंत गंभीर जन शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाए और अविलंब सड़क निर्माण कराए। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों के लिए लोगों को आंदोलित होने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।
