मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news after the mass marriage there is displeasure among the local people and children due to dirt and lack of cleanliness in the chopan railway ground

Sonbhadra News: सामूहिक विवाह के बाद चोपन रेलवे मैदान में गंदगी, सफाई न होने से स्थानीय लोगों और बच्चों में नाराजगी.

चोपन नगर पंचायत स्थित चोपन रेलवे मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के बाद मैदान में भारी गंदगी फैल गई है। सफाई व्यवस्था न होने से स्थानीय नागरिकों, बच्चों और सुबह सैर करने वालों में गहरा असंतोष देखा जा रहा है।

sonbhadra

6:23 PM, Dec 15, 2025

Share:

Sonbhadra News: सामूहिक विवाह के बाद चोपन रेलवे मैदान में गंदगी, सफाई न होने से स्थानीय लोगों और बच्चों में नाराजगी.
logo

सफाई व्यवस्था न होने से स्थानीय नागरिकों, बच्चों और सुबह सैर करने वालों में गहरा असंतोष देखा जा रहा है।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

चोपन नगर पंचायत स्थित चोपन रेलवे मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के बाद मैदान में भारी गंदगी फैल गई है। सफाई व्यवस्था न होने से स्थानीय नागरिकों, बच्चों और सुबह सैर करने वालों में गहरा असंतोष देखा जा रहा है। कार्यक्रम समाप्त होने के कई दिनों बाद भी आयोजन स्थल पर भोजन के जूठे पत्तल, प्लास्टिक के गिलास, बोतलें, थर्माकोल की प्लेटें और अन्य कचरा बिखरा पड़ा है। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान कोई सफाईकर्मी मौके पर मौजूद नहीं दिखा। इस स्थिति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्यों के विपरीत माना जा रहा है।

विज्ञापन

Img

मैदान में खेलने वाले बच्चे और सुबह की सैर पर निकलने वाले आम नागरिक इस गंदगी से खासे परेशान हैं। आयोजक मंडल और प्रशासन की ओर से सफाई की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। स्थानीय लोगों ने इस लापरवाही पर कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि एक ओर सरकार स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैला रही है, वहीं दूसरी ओर ऐसे बड़े आयोजनों के बाद सफाई की अनदेखी अभियान की मंशा पर सवाल खड़े करती है। नागरिकों ने भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के लिए सफाई को अनिवार्य शर्त बनाने और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.