मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news now rs 50 50 thousand announced on absconding accused in kinnar s house blast case

Chandauli News: किन्नर के घर ब्लास्ट मामले में फरार आरोपियों पर अब 50-50 हजार रुपये घोषित.

"इस संबंध में बलुआ थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार आरोपियों पर इनाम बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।"

chandauli

8:35 PM, Jan 8, 2026

Share:

Chandauli News: किन्नर के घर ब्लास्ट मामले में फरार आरोपियों पर अब 50-50 हजार रुपये घोषित.
logo

विकास सिंह व अभिषेक सिंह की फोटो

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज में हुए ब्लास्ट कांड में फरार चल रहे दोनों मुख्य आरोपियों पर पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पहले 25-25 हजार रुपये घोषित इनाम को बढ़ाकर अब 50-50 हजार रुपये कर दिया गया है। फरार आरोपियों की पहचान विकास सिंह और अभिषेक सिंह के रूप में हुई है।

Img

जानकारी के अनुसार चहनियां-धानापुर मुख्य मार्ग पर मोहरगंज स्थित खुशबू किन्नर के निजी बड़े मकान में करीब दो दर्जन किन्नर रहते हैं। 22 दिसंबर की रात करीब साढ़े बारह बजे बदमाशों ने मकान के पिछले हिस्से में इलेक्ट्रिक वायर के माध्यम से विस्फोटक लगाकर ब्लास्ट कर दिया। उस समय कुछ किन्नर सो रहे थे, जबकि कुछ जागकर मोबाइल देख रहे थे।तेज धमाके की चपेट में आकर घर में सो रही तीन किन्नर लभली, सोनी और मोनी घायल हो गईं। धमाके से वे बेड से उछलकर बगल की झाड़ियों में जा गिरीं और करीब 15 मिनट तक बेहोश रहीं। पूरे मकान में धुआं भर गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। अन्य किन्नरों ने लाइट लेकर तीनों घायलों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि उन्हें हल्की चोटें ही आईं।

धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी अपने घरों से बाहर निकल आए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो मुख्य अभियुक्त अब तक फरार चल रहे हैं। कुछ दिन पहले पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखने के निर्देश दिए थे। 

Img

बावजूद इसके आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, जिसके बाद इनाम की राशि बढ़ाकर 50-50 हजार रुपये कर दी गई है। इस संबंध में बलुआ थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार आरोपियों पर इनाम बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।



headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.