मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news mayawati s 70th birthday was celebrated with pomp in khairtiya workers wished her long life

Sonbhadra News: मायावती का 70वां जन्मदिन खैरटिया में धूमधाम से मनाया गया, कार्यकर्ताओं ने उनकी लंबी उम्र की कामना की.

ग्राम पंचायत बिल्लीमारकुंडी के टोला खैरटिया में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 70वां जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने केक काटा और उनकी लंबी उम्र व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

sonbhadra

11:34 PM, Jan 15, 2026

Share:

Sonbhadra News: मायावती का 70वां जन्मदिन खैरटिया में धूमधाम से मनाया गया, कार्यकर्ताओं ने उनकी लंबी उम्र की कामना की.
logo

कार्यकर्ताओं ने बसपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरो सोनभद्र।

सोनभद्र।

ग्राम पंचायत बिल्लीमारकुंडी के टोला खैरटिया में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 70वां जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने केक काटा और उनकी लंबी उम्र व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने मायावती के संघर्षपूर्ण जीवन, दलित-शोषित-वंचित समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों और उनके सामाजिक न्याय के विचारों पर प्रकाश डाला। कार्यकर्ताओं ने बसपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।

दिनेश कुमार ने बताया कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती बहुजन समाज की सशक्त प्रतीक हैं। उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में दलित, पिछड़े, शोषित और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष किया है। उन्होंने संविधान और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को जमीन पर उतारने का कार्य किया है। लालचंद एडवोकेट ने कहा कि मायावती सामाजिक न्याय और कानून के राज की मजबूत आवाज़ हैं। उन्होंने सत्ता में रहते हुए बहुजन समाज को सम्मान, अधिकार और स्वाभिमान दिया। उनका नेतृत्व आज भी करोड़ों गरीब, दलित और वंचित लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

Img

यह कार्यक्रम पूरी निष्ठा और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ। कार्यकर्ताओं ने उनके विचारों को आगे बढ़ाने और बहुजन आंदोलन को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर सोनभद्र बसपा जिला सचिव संजय कनौजिया, जोन प्रभारी जितेंद्र कुमार, पूर्व अध्यापक राजेंद्र प्रसाद, दीपक विश्वकर्मा (नगर अध्यक्ष ओबरा), डब्लू रंगीला, महेंद्र कुमार आर्या, राधेश्याम गौतम, रामसागर राही, गिरजा शंकर (सभासद), राम अवतार, राहुल बाबू, कमलेश हनी, रोहित, विनोद कुमार, मुन्ना लाल भारती, मोती शेरो, चंद्रकांत राव, हरिदास भारती, नागेंद्र कुमार, राहुल राव, अमरजीत कुमार, सुखम्मर भारती, अंकुश राव, भारत भारती कबीर बोस संजय सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.