Chandauli News: दो पत्नियों की शिकायत पर पति को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पति ने किया हमला, पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त.
"धानापुर थाने के उपनिरीक्षक हरि शंकर सिंह ने बताया कि आरोपी निखिलेश राम ने पत्नी के रहते हुए साली के साथ कोर्ट मैरिज कर लिया है। दोनों पत्नियों ने अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों पत्नियों ने अलग-अलग मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया और पुलिस जीप का बोनट और शीशा तोड़ दिया। उसके कब्जे से कुल्हाड़ी बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है"
chandauli
3:50 PM, Sep 10, 2025
Share:


क्षतिग्रस्त पुलिस वाहन
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के हिंगुतरगढ़ गांव में मंगलवार की देर रात आरोपी युवक को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ आरोपी युवक ने मारपीट की और पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान आरोपी युवक ने कुल्हाड़ी से वार कर पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया और थाने ले आई। पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, लगभग 10 वर्ष पूर्व धानापुर थाना क्षेत्र के हिंगुतरगढ़ निवासी निखिलेश राम उर्फ पिंटू की शादी भदाहू निवासिनी चंद्रकला के साथ हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। इस दौरान, दो वर्ष पहले, निखिलेश ने अपनी साली नंदिनी से भी कोर्ट में शादी कर ली। जब ये बात उसकी पत्नी चंद्रकला को हुई, तो दोनों में झगड़ा हुआ और वह नाराज होकर मायके चली गई। चंद्रकला ने धानापुर थाने में अपने पति निखिलेश राम सहित सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। इधर दो दिन पूर्व निखिलेश अपनी दूसरी पत्नी को दोबारा घर लेकर आ गया। इस बात की भनक लगते ही निखिलेश की पहली पत्नी चन्द्रकला भी आ गई। इस पर निखिलेश दूसरी पत्नी, जो कि सुकि की सगी साली थी, से मारपीट करने लगा। पति के व्यवहार से नाराज दूसरी पत्नी ने भी अपने पति के खिलाफ धानापुर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमा दर्ज कर धानापुर पुलिस निखिलेश राम की तलाश में जुट गई।
विज्ञापन

मंगलवार को नशे में धुत्त होकर निखिलेश घर पहुंचा और पहली पत्नी चन्द्रकला के साथ मारपीट की। चन्द्रकला की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी निखिलेश राम को थाने ले जाने लगी। तभी निखिलेश ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान उसने पुलिसवालों के साथ गाली-गलौज की और कुल्हाड़ी लेकर पुलिस वाहन पर प्रहार कर बोनट और शीशा तोड़ दिया। अचानक हुई इस घटना से पुलिसकर्मी मौके से भाग खड़े हुए। डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने धानापुर थाने पर सूचना दी। मौके पर पहुंची धानापुर पुलिस ने किसी तरह निखिलेश को काबू किया और पकड़कर थाने ले आई। निखिलेश राम के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। धानापुर थाने के उपनिरीक्षक हरि शंकर सिंह ने बताया कि आरोपी बेहद दबंग एवं मनबढ़ किस्म का है। उसके कब्जे से कुल्हाड़ी बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।