Chandauli News: दर्जनों बाढ़ प्रभावित गावों के लिए एसडीएम के निर्देश पर नावों का संचालन, हेल्प लाइन नंबर जारी.
बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन 05412-246474
chandauli
12:48 PM, Aug 8, 2025
Share:


बाढ़ प्रभावित इलाके में नावों का होता संचालन.
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.
चंदौली। सकलडीहा तहसील क्षेत्र के गंगा के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद को लेकर तहसील प्रशासन दिन-रात जुटा हुआ है। बीते दो दिनों से बाढ़ प्रभावित गांवों में किसानों को आने-जाने के लिए तीस नावों का संचालन और बाढ़ आश्रय केन्द्र पर राहत सामग्री का वितरण तेजी से किया जा रहा है। किसानों को मवेशियों के लिए भूसा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए कुल 12 बाढ़ चौकी केन्द्र खोले गए हैं, जिसमें दो मॉडल बाढ़ चौकी केन्द्र बनाए गए हैं। कंट्रोल रूम के माध्यम से लोगों से जानकारी भी ली जा रही है।

शेरपुर सरैया गांव में बाढ़ में डूबा मकान
राजस्व कर्मियों की निगरानी में बाढ़ चौकियों पर राहत सामग्री का वितरण
बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री वितरण के लिए बाढ़ राहत चौकी प्राथमिक विद्यालय भूपौली, जूनियर हाईस्कूल नादी निधौरा, प्राथमिक विद्यालय टांडा कला, प्राथमिक विद्यालय नरौली, प्राथमिक विद्यालय डबरिया, प्राथमिक विद्यालय बीरासराय, इंटर कॉलेज बलुआ, बाबा किनाराम इंटर कॉलेज रामगढ़, प्राथमिक विद्यालय मडि़यार, हिंगुतर, जगदीश सराय और दो मॉडल बाढ़ राहत चौकी मारूफपुर और नेकनापुर में किसानों के सहयोग के लिए प्रतिदिन नायब तहसीलदार और कानूनगों व लेखपाल की निगरानी में सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

हसनपुर तिरगावा गांव में गंगा कटान का जायजा लेते सकलडीहा एसडीएम कुंदन राज कपूर
बाढ़ प्रभावित 15 गांवों के लिए तीस नावों का संचालन
सकलडीहा तहसील प्रशासन की ओर से कैली गांव में एक, बलुआ गांव में दो, पकड़ी गांव में एक, कोहड़ा गांव में एक, चकरा गांव में दो, पूरा के विजयी गांव में एक, प्रहलादपुर गांव में एक, प्रसहटा गांव में तीन, दिया गांव में चार, गद्दोचक गांव में दो, सहेपुर गाँव में तीन, नादी निधौरा गांव में चार, शेरपुर सरैया गांव में तीन, महरोड़ा गाँव में एक, नगवा गांव में एक सहित कुल 30 नावों के संचालन करते हुए बाढ़ प्रभावित लोगों को बाढ़ चौकी से सामान वितरण किया जा रहा है।
विज्ञापन

बाढ़ चौकी पर बाढ़ प्रभावितों से मिले एसडीएम
बाढ़ चौकी से 702 ग्रामीणों को फूड पैकेट का वितरण
बाढ़ चौकी नेकनामपुर से गाददोचक में 6 अगस्त को 150, हिंगुतर चौकी से प्रसहटा 100, रामगढ़ में 177, नरौली के धानापुर में 75 और बाढ़ चौकी मारूफपुर के हसनपुर में 200 बाढ़ राहत सामग्री दिन में वितरित की गई। रात में 177 फूड पैकेट ग्रामीणों को दिए गए। इसके अलावा मवेशियों के लिए 7 अगस्त को बाढ़ चौकी नादी निधौरा में 43 कुंतल, मारूफपुर में 21.35 कुंतल और 6 अगस्त को बाढ़ चौकी हिंगुतर में 69.9 कुंतल और मारूफपुर में 20 कुंतल मवेशियों के लिए भूसा उपलब्ध कराया गया।
.

शेरपुर सरैया गांव में चलती नाव
बाढ़ से प्रभावित गांवों के लिए खोला गया कंट्रोल रूम
बाढ़ से प्रभावित गांवों के लोगों की सहायता के लिए तहसील परिसर में 24 घंटे सेवा देने के लिए कंट्रोल रूम खोला गया है। जहां बाढ़ प्रभावित गांवों के लोग 05412-246474 पर फोन करके अपनी समस्या अवगत करा सकते हैं। इसके अलावा एसडीएम, तहसीलदार और अपर जिलाधिकारी के सरकारी नंबर पर सूचना भी दे सकते हैं।