Chandauli News: कोर्ट के आदेश पर पुनीत ऑटोमोबाइल के डायरेक्टर, दो गनरों समेत चार लोगों पर एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज.
"मुग़लसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश के आधार पर केस दर्ज कर दिया गया है। मामले की जांच सीओ स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी"
chandauli
7:52 PM, Nov 9, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया स्थित पुनीत टाटा ऑटोमोबाइल्स के डायरेक्टर समेत चार लोगों और दो गनरों के खिलाफ पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेमरा निवासी सुमित कुमार सोनकर ने अपर विशेष न्यायाधीश एसी/एसटी न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि वह मोटर गाड़ियों से संबंधित काम करता है। 23 मई 2025 को वह पुनीत टाटा ऑटोमोबाइल्स, मढ़िया स्थित कार्यालय में अपना ₹4.50 लाख बकाया मांगने गया था।
सुमित के मुताबिक, पैसे की मांग करने पर ऑटोमोबाइल्स के मालिक विमल मिश्रा ने पहले उसे धक्का देकर कार्यालय से बाहर निकालने की कोशिश की। इसी दौरान उनके भतीजे राहुल मिश्रा, मैनेजर दीपक, और दो गनरों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान उसकी सोने की चेन भी छीन ली गई और बाद में उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
विज्ञापन
पीड़ित ने पहले जलीलपुर पुलिस चौकी और फिर मुगलसराय कोतवाली में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने पर उसने न्यायालय की शरण ली। अदालत के आदेश पर 7 नवंबर को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
मुग़लसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश के आधार पर केस दर्ज कर दिया गया है। मामले की जांच सीओ स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
