मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news on the orders of the court a case was registered against four people including the director of puneet automobile two gunners under sc st act

Chandauli News: कोर्ट के आदेश पर पुनीत ऑटोमोबाइल के डायरेक्टर, दो गनरों समेत चार लोगों पर एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज.

"मुग़लसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश के आधार पर केस दर्ज कर दिया गया है। मामले की जांच सीओ स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी"

chandauli

7:52 PM, Nov 9, 2025

Share:

Chandauli News: कोर्ट के आदेश पर पुनीत ऑटोमोबाइल के डायरेक्टर, दो गनरों समेत चार लोगों पर एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर. 

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया स्थित पुनीत टाटा ऑटोमोबाइल्स के डायरेक्टर समेत चार लोगों और दो गनरों के खिलाफ पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेमरा निवासी सुमित कुमार सोनकर ने अपर विशेष न्यायाधीश एसी/एसटी न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि वह मोटर गाड़ियों से संबंधित काम करता है। 23 मई 2025 को वह पुनीत टाटा ऑटोमोबाइल्स, मढ़िया स्थित कार्यालय में अपना ₹4.50 लाख बकाया मांगने गया था।

सुमित के मुताबिक, पैसे की मांग करने पर ऑटोमोबाइल्स के मालिक विमल मिश्रा ने पहले उसे धक्का देकर कार्यालय से बाहर निकालने की कोशिश की। इसी दौरान उनके भतीजे राहुल मिश्रा, मैनेजर दीपक, और दो गनरों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान उसकी सोने की चेन भी छीन ली गई और बाद में उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

विज्ञापन

पीड़ित ने पहले जलीलपुर पुलिस चौकी और फिर मुगलसराय कोतवाली में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने पर उसने न्यायालय की शरण ली। अदालत के आदेश पर 7 नवंबर को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

मुग़लसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश के आधार पर केस दर्ज कर दिया गया है। मामले की जांच सीओ स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.