Chandauli News: एक बार फिर लतीफशाह बीयर हुआ ओवरफ्लो, मुसाखांड़ बांध से छोड़ा गया 11,988 क्यूसेक पानी.
साढ़े चार फीट कर्मनाशा नदी में गिर रहा है पानी, नजारा देखने पहुंचने लगे सैलानी,
chandauli
6:36 PM, Aug 9, 2025
Share:


लतीफशाह बीयर के ऊपर से गिर रहा पानी
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.
चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण लतीफशाह और मुजफ्फरपुर बीयर शुक्रवार को ओवरफ्लो करने लगे हैं। मूसाखांड़ बांध को सुरक्षित रखने के लिए 11,988 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे कर्मनाशा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। स्थिति को देखते हुए नदी किनारे बसे और निचले इलाके के गांवों के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।

लतीफशाह बीयर गिर कर कर्मनाशा में जाता पानी
बता दें कि लतीफशाह बीयर शुक्रवार शाम तक अपनी क्षमता से अधिक 291.50 फीट पानी पर पहुंच गया, जिससे 4.25 फीट पानी ओवरफ्लो हो रहा है। पूरे दिन करीब 16,632 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज होता रहा। वहीं, चंद्रप्रभा सिस्टम पर आधारित मुजफ्फरपुर बीयर भी अपने निर्धारित स्तर 315.50 फीट को पार कर 315.10 फीट पर पहुंच गया, जिससे लगभग 375.2 क्यूसेक पानी ओवरफ्लो होकर चंद्रप्रभा नदी में जा रहा है। विदित हो कि मूसाखांड़ बांध की अधिकतम क्षमता 363 फीट है, लेकिन बांध की स्थिति को देखते हुए 31 अगस्त तक 354 फीट जलस्तर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। बांध से लगातार पानी छोड़े जाने और लतीफशाह बीयर के ओवरफ्लो के कारण कर्मनाशा नदी में उफान आ गया है। यदि जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो टीरो, सबैया, परासी कला, भूसी मोड़सर, गोविंदीपुर, मानिकपुर और केरायगांव सहित कई गांव प्रभावित हो सकते हैं।
विज्ञापन

लतीफशाह बीयर से गिर रहे पानी को देखने पहुंचे सैलानी
लतीफशाह बीयर और मूसाखांड़ बांध पर पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बीयर तट पर बैरिकेड लगाकर लोगों को खतरनाक क्षेत्रों से दूर रखा जा रहा है। विभागीय अधिकारी चकिया मुख्यालय में कैंप कर हालात पर नजर बनाए हुए हैं, जबकि उच्च अधिकारी जलाशयों की स्थिति की पल-पल जानकारी ले रहे हैं। अधिशासी अभियंता हरेंद्र कुमार ने बताया कि बारिश के चलते बांध और बीयर को सुरक्षित रखते हुए जरूरत के अनुसार पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन जलस्तर में बदलाव को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है।