मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news only 12 sir work left in sakaldiha assembly sp mla appeals to complete it

Chandauli News: सकलडीहा विधानसभा में महज 12% एसआईआर कार्य शेष, पूर्ण करने कि सपा विधायक ने की अपील.

"सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव भी अभियान को गति देने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने पदाधिकारियों के साथ ताजपुर, धरहरा, रानेपुर, सलेमपुर, डेवढील, मनिहरा और सरेहुआ सहित कई गांवों के बूथों पर पहुंचकर ग्रामीणों से एसआईआर फार्म भरने की अपील की"

chandauli

9:20 PM, Dec 2, 2025

Share:

Chandauli News: सकलडीहा विधानसभा में महज 12% एसआईआर कार्य शेष, पूर्ण करने कि सपा विधायक ने की अपील.
logo

ताजपुर गांव में ग्रामीणों से एसआईआर कार्य पूरा करने की अपील करते सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.

चंदौली। सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) अभियान अब अंतिम चरण में है। एसडीएम सकलडीहा कुंदन राज कपूर, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव और विभिन्न विभागों की टीमों की सतत मॉनिटरिंग और मेहनत के चलते अब सिर्फ 12 प्रतिशत एसआईआर कार्य शेष रह गया है। प्रशासन ने इसे 4 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया है, जिसके लिए अधिकारी से लेकर मैदानी कर्मचारी तक जुटे हुए हैं।

Img

वहीं, सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव भी अभियान को गति देने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने पदाधिकारियों के साथ ताजपुर, धरहरा, रानेपुर, सलेमपुर, डेवढील, मनिहरा और सरेहुआ सहित कई गांवों के बूथों पर पहुंचकर ग्रामीणों से एसआईआर फार्म भरने की अपील की। अभियान की वर्तमान स्थितिसकलडीहा विधानसभा में कुल मतदाता : 3,43,525,अब तक डिजिटल रूप से एसआईआर पूर्ण : 2,66,476 (77.56%),मृतक मतदाता चिन्हित : 8,669,अनुपस्थित मतदाता : 5,505,अन्यत्र स्थानांतरित (Shifted) : 17,582,डबल वोटर हटाए गए : 4,612,जिनकी जानकारी उपलब्ध नहीं : 665,कुल मिलाकर 37,033 मतदाताओं (10.75%) को हटाने/चिन्हित करने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। अब केवल 11.69 प्रतिशत मतदाताओं का एसआईआर कार्य शेष है, जिसे पूरा करने के लिए बूथ स्तर पर तेजी से काम किया जा रहा है। 

विज्ञापन

Img

सकलडीहा एसडीएम और तहसील प्रशासन की टीमें गांव-गांव जाकर फॉर्म वेरीफिकेशन और डिजिटल एंट्री का काम लगातार करवाती दिख रही हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि और बीएलओ भी इस अभियान में पूरा सहयोग दे रहे हैं।ग्रामीणों से अपील की गई कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ बूथ पर उपस्थित होकर जल्द से जल्द अपना एसआईआर फार्म भरवाएं, ताकि अंतिम मतदाता सूची में सुधार का कार्य समय से पूरा किया जा सके। इस दौरान सुपरवाइजर, बीएलओ और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.