मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news padyatra organized under the leadership of mla kailash acharya gave message of unity and national resolve

Chandauli News: विधायक कैलाश आचार्य के नेतृत्व में निकली पदयात्रा, एकता और राष्ट्रीय संकल्प का दिया संदेश.

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ रहा है और यह पदयात्रा हमारे संकल्प को और दृढ़ करती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि संगठन की शक्ति ही भाजपा की सबसे बड़ी ताकत है और हर कार्यकर्ता राष्ट्रहित में अपना शत-प्रतिशत योगदान दे रहा है"

chandauli

12:38 PM, Nov 18, 2025

Share:

Chandauli News: विधायक कैलाश आचार्य के नेतृत्व में निकली पदयात्रा, एकता और राष्ट्रीय संकल्प का दिया संदेश.
logo

एकता पदयात्रा में शामिल चकिया से बीजेपी विधायक कैलाश आचार्य, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह समेत सैंकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीण

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.

चंदौली। भारतीय जनता पार्टी चकिया के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को रन फॉर यूनिटी के तहत भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा चकिया बाजार से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए मुजफ्फरपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर तक पहुंची, जहाँ यह एक विशाल सभा में परिवर्तित हुई। पदयात्रा का नेतृत्व स्थानीय विधायक कैलाश आचार्य ने किया। 

Img

सभा को संबोधित करते हुए विधायक कैलाश आचार्य ने देश की एकता, अखंडता और सरदार पटेल के योगदान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण के प्रति हमारे संकल्प का प्रतीक है। कहा कि पदयात्रा में युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की इतनी बड़ी संख्या यह साबित करती है कि देश की एकता और विकास के लिए हम सभी एकजुट हैं। 

सरदार पटेल ने जिस भारत की कल्पना की थी, उस सुदृढ़ और शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण में आज हम सभी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ रहा है और यह पदयात्रा हमारे संकल्प को और दृढ़ करती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि संगठन की शक्ति ही भाजपा की सबसे बड़ी ताकत है और हर कार्यकर्ता राष्ट्रहित में अपना शत-प्रतिशत योगदान दे रहा है।

Img

पदयात्रा के दौरान लोगों में काफी उत्साह दिखा और एकता, राष्ट्रहित व विकास के नारे पूरे क्षेत्र में गूंज उठे। इस मौके पर चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्या, भाजपा नेता सुभाष सोनकर, राघवेंद्र प्रताप सिंह, बादल सोनकर, उमेश सिंह चौहान, राजू माली, प्रदीप जायसवाल, राहुल, शिवरतन गुप्ता, कैलाश जायसवाल, उमाशंकर सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.