Chandauli News: मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम.
"बृजेश सिंह ने कहा कि आज के बच्चे कल के तकदीर हैं। उन्हें शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता के प्रति उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें खेलकूद के प्रति प्रेरित कर उनका मार्गदर्शन करना चाहिए। आज हमें बच्चों में अच्छी शिक्षा के साथ उन्हें खेलकूद के प्रति उत्साहित करने की जरूरत है, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके और वे देश व प्रदेश में अपना नाम रोशन कर सकें"
chandauli
9:56 AM, Oct 26, 2025
Share:


बाल्मीकि इंटर कालेज के फील्ड पर प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि बृजेश सिंह को स्मृति चिन्ह देते प्रधानाचार्य
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। बलुआ स्थित बाल्मीकि इंटर कालेज के फील्ड पर शनिवार को दो दिवसीय 69वां मंडलीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में चार जनपदों वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर और चंदौली की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण और ध्वजारोहण के साथ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बृजेश सिंह ने कहा कि आज के बच्चे कल के तकदीर हैं। उन्हें शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता के प्रति उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें खेलकूद के प्रति प्रेरित कर उनका मार्गदर्शन करना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए पूर्व एमएलसी चेतनारायण सिंह ने कहा कि बच्चों में खेल के माध्यम से उनका सर्वागीण विकास की धारा जोड़ता है। आज हमें बच्चों में अच्छी शिक्षा के साथ उन्हें खेलकूद के प्रति उत्साहित करने की जरूरत है, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके और वे देश व प्रदेश में अपना नाम रोशन कर सकें।
बालिका (14 वर्ष) सब जूनियर वर्ग में 600 मीटर दौड़ में विन्दू पटेल जौनपुर प्रथम, अंजू पासवान वाराणसी द्वितीय, अंकिता पाण्डेय तृतीय, आंचल चन्दौली चतुर्थ स्थान पर रही। बालिका (17 वर्ष) जूनियर वर्ग में 800 मीटर दौड़ में नंन्दनी राजभर गाजीपुर प्रथम, आरती यादव गाजीपुर द्वितीय, उजाला यादव गाजीपुर तृतीय, प्रियंका निषाद चन्दौली चतुर्थ स्थान रही। बालिका सीनियर वर्ग (19 वर्ष) 400 मीटर में मनीषा राय चन्दौली प्रथम, अंकिता विश्वकर्मा गाजीपुर द्वितीय, लक्ष्मी राजभर गाजीपुर तृतीय, 800 मीटर में मनीषा राय चन्दौली प्रथम, प्रकृति यादव वाराणसी द्वितीय, खुशबू चौहान वाराणसी तृतीय, लक्ष्मी राजभर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
विज्ञापन
बालक (14 वर्ष) सब जूनियर वर्ग 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में चंचल मौर्या जौनपुर, आर्यन राजभर वाराणसी द्वितीय, धवन वाराणसी तृतीय, अलख नन्दन यादव गाजीपुर चतुर्थ; बालक (17 वर्ष) जूनियर वर्ग में 800 मीटर में सुजीत यादव वाराणसी प्रथम, अनिल विंद गाजीपुर द्वितीय, अश्विनी कुमार गाजीपुर तृतीय, उत्कर्ष रावत जौनपुर चतुर्थ; बालक (19 वर्ष) सीनियर वर्ग में 600 मीटर में सत्यम कुमार वाराणसी प्रथम, कौशलेन्द्र साहनी चन्दौली द्वितीय, विन्द्रेश जौनपुर तृतीय। 800 मीटर में अंकुर जौनपुर प्रथम, कुनाल वर्मा वाराणसी द्वितीय, शुभम सरोज जौनपुर तृतीय, आकाश कुमार विन्द गाजीपुर चतुर्थ स्थान पर रहे।
बालक 19 वर्षीय सीनियर वर्ग में गोला प्रक्षेप में प्रशांत खरवार गाजीपुर प्रथम, सुभांशु रजक जौनपुर द्वितीय, राहुल विश्वकर्मा गाजीपुर तृतीय, अमन यादव वाराणसी चतुर्थ रहे। लंबी कूद में रजत कुमार वाराणसी प्रथम, राम अनुज वाराणसी द्वितीय, रजक चौहान जौनपुर तृतीय रहे। बालक 17 वर्षीय जूनियर वर्ग में लंबी कूद में स्वपलिंन कुमार जौनपुर प्रथम, विकास वाराणसी द्वितीय, ऋषभ वाराणसी तृतीय रहे। बालक 14 वर्षीय सब जूनियर वर्ग में लंबी कूद में यशबीर गाजीपुर प्रथम, सत्यम चन्दौली द्वितीय, सूर्यजीत चन्दौली तृतीय रहे। चक्र प्रक्षेप में शालिनी चन्दौली प्रथम, श्रेया पटेल चन्दौली द्वितीय रही।
इस दौरान धनन्जय सिंह, संत सेवक सिंह, उमेश सिंह, श्यामसुंदर सिंह, चबद्रशेखर सिंह, बिपिन सिंह, त्रिभुवन सिंह, सुजीत सिंह, महताब अहमद, प्रमोद सिंह, प्रदीप सिंह सहित गणमान्य व्यक्तियों के साथ सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन राजेन्द्र पाण्डेय ने किया।
