Chandauli News: चलती ट्रेन में रील बनाने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर गिरा यात्री, हालत गंभीर.
"बिहार के सासाराम निवासी युवक अपने दोस्तों के साथ खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहा था। ट्रेन जैसे ही डीडीयू जंक्शन से खुली, युवक पास जाकर रील वीडियो बनाने लगा। इस दौरान वह अनियंत्रित होकर ट्रैक पर जा गिरा, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया"
chandauli
9:51 AM, Aug 26, 2025
Share:


रेलवे ट्रैक पर गिरे यात्री को अस्पताल ले जाते आरपीएफ व सवसथय विभाग के कर्मचारी
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। चलती ट्रेन में रील बनाने के चक्कर में गाड़ी संख्या 12307 से यात्री नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने युवक को इलाज के लिए रेलवे लोकों अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इस बाबत डीडीयू आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि जीतेंद्र कुमार गौड़, पिता जंगबहादुर गौड़, निवासी सासाराम कदारीगंज, थाना दरिगांव, जिला रोहतास, बिहार हैं। वह अपने दोस्तों के साथ खाटू श्याम जी मंदिर दर्शन के लिए गाड़ी संख्या 12307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस से जयपुर जा रहे थे। जब गाड़ी डीडीयू से खुल चुकी थी, तब चलती गाड़ी में गेट के पास पावदान पर बैठकर सेल्फी लेने जैसी लापरवाही करने के कारण वह गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन