मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news the video will be surprised to see the video of the incident the video went viral

Chandauli News: बीच सड़क हुई घटना का वीडियो देखकर हैरान हो जाएंगे, वीडियो हुआ वायरल.

"ग्रामीणों की मानें तो टेंपो चालक ओमप्रकाश जेठमलपुर गांव का निवासी है। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली, मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। वहीं लोगों द्वारा टेंपो में फंसे लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया। संयोग अच्छा रहा कि टेंपो के पीछे नगर पंचायत अध्यक्ष के देवर भी आ रहे थे, जो अपने वाहन सहित बाल-बाल बच गए"

chandauli

10:27 AM, Aug 26, 2025

Share:

news-img
logo

क्षतिग्रस्त ऑटो, सड़क पर पड़ा पेड़ की डाली और सैयदराजा नगर पंचायत की कार

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा. 

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर इलाके में रविवार को ऑटो पर गिरे पेड़ की डाली की घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। घटना में ऑटो चालक समेत चार लोग घायल हो गए थे, जबकि ऑटो चालक को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। बताते चलें कि टेंपो चालक ओमप्रकाश सवारी बैठाकर चंदौली सैयदराजा की तरफ आ रहा था। ज्यों ही चालक जेठमलपुर मोड़ से पुरानी जीटी रोड सैयदराजा की तरफ आ रहा था। तभी अचानक सूखा पीपल पेड़ की डाल टेंपो के ऊपर गिर पड़ा। जिसमें सवार तीन महिलाएं एवं एक चालक चपेट में आ गए।

पुलिस को सूचना देकर ग्रामीण घायलों को जिला अस्पताल भेजा। जहां टेंपो चालक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर को रेफर कर दिया। ग्रामीणों की मानें तो टेंपो चालक ओमप्रकाश जेठमलपुर गांव का निवासी है। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली, तो मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। वहीं लोगों द्वारा टेंपो में फंसे लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया। संयोग अच्छा रहा कि टेंपो के पीछे नगर पंचायत अध्यक्ष के देवर भी आ रहे थे, जो अपने वाहन सहित बाल-बाल बच गए।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.