मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news passengers struggling with the problem of jam at bhojapur railway crossing on ddu patna rail route

Chandauli News: डीडीयू पटना रेल रुट पर भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या से जूझ रहे राहगीर.

"प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में जिला मुख्यालय पर अधिवक्ता से लेकर सरकारी कर्मचारी विभिन्न कार्यालयों में जाते हैं। साथ ही सरकारी और गैर‑शैक्षिक संस्थानों के स्कूली वाहन और अन्य सवारी वाहनों का सुबह से शाम तक आना‑जाना लगा रहता है। भोजापुर और कुचमन रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाना प्रस्तावित है।"

chandauli

9:14 PM, Sep 11, 2025

Share:

Chandauli News: डीडीयू पटना रेल रुट पर भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग  पर जाम की समस्या से जूझ रहे राहगीर.
logo

भोजापुर रेलवे क्रासिंग पर जाम की समस्या से परेशान राहगीर और वाहन स्वामी

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.

चंदौली। जिला मुख्यालय से सैदपुर नेशनल हाइवे होने के कारण भोजापुर रेलवे क्रासिंग पर गेट बंद होने पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। यहाँ सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण रेलवे क्रासिंग पर वाहनों के होने पर ट्रेनों को रोकना पड़ता है। ऐसे में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने रेलवे क्रासिंग पर सुरक्षा व्यवस्था कराने की मांग की है। चंदौली से सैदपुर मार्ग नेशनल हाइवे से जिला मुख्यालय तक बड़ी और छोटी वाहनों का बिहार, गाजीपुर और वाराणसी के लिए आना‑जाना होता है। इसके साथ ही प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में जिला मुख्यालय पर अधिवक्ता से लेकर सरकारी कर्मचारी विभिन्न कार्यालयों में जाते हैं। साथ ही सरकारी और गैर‑शैक्षिक संस्थानों के स्कूली वाहन और अन्य सवारी वाहनों का सुबह से शाम तक आना‑जाना लगा रहता है।

Img

भोजापुर रेलवे क्रासिंग पर जाम की समस्या से परेशान राहगीर और वाहन स्वामी

विज्ञापन

भोजापुर और कुचमन रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाना प्रस्तावित है। अभी निर्माण कार्य तेजी से शुरू नहीं हुआ है, जिसके कारण भोजापुर रेलवे क्रासिंग और कुचमन क्रासिंग पर गेट बंद होते ही वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। गेट खुलने पर वाहनों को पार करने में समस्या होती है। इसी बीच अन्य ट्रेन की सूचना होने पर गेटमैन परेशान हो जाता है। कभी-कभी पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को रोकना पड़ता है। वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार सिंह, उपेन्द्र नारायण सिंह, राजेश्वर सिंह, समाजसेवी मुसाफिर यादव, प्रेमशंकर रस्तोगी, विवेक जायसवाल सहित अन्य ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से रेलवे क्रासिंग पर सुरक्षा व्यवस्था लगाने की मांग की है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.