Chandauli News: नन्हे मुन्ने छात्रों के जीवन से खिलवाड़ जारी है, भूसे की तरह ठूसकर निजी स्कूल वैन में भरे जाते हैं बच्चे.
"ग्रामीणों का कहना है कि जब बच्चों को वैन में भरकर ले जाया जाता है तो उनकी दशा देखकर दया आ जाती है, पर विद्यालय प्रबंधन केवल एक ही रूट चुनकर भर देने की सोचते हैं ताकि खर्च बच सके। इसके कारण बच्चों की दुर्गति हो जाती है। इस पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए"
chandauli
8:36 PM, Oct 15, 2025
Share:


मथेला स्थित एक विद्यालय द्वारा वैन में ओवरलोड बच्चे
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। परिवहन विभाग द्वारा स्कूल के बच्चों के आने-जाने के लिए मानक तय किए गए हैं, किंतु मथेला स्थित एक निजी स्कूल की वैन में बच्चे भरे हुए देखे गए, जैसे भूसा ठूंस दिया गया हो। यह कभी भी बड़ा हादसा बन सकता है। क्षेत्र में ऐसे कई और विद्यालय हैं जहाँ बच्चों को वैन में भरकर लाया जाता है। क्षेत्र में कई विद्यालय कुकुरमुत्ते की तरह जगह-जगह फैले हुए हैं और उनका कोई ठोस मानक नहीं है।
कुछ बड़े विद्यालयों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश विद्यालयों की वैनों में बच्चों को ठूंसकर बैठाया जाता है। जबकि परिवहन विभाग द्वारा बच्चों के लिए सीट के हिसाब से आने-जाने के मानक तय किए गए हैं, यहाँ के मथेला स्थित एक विद्यालय ने उन मानकों की लगातार अवहेलना की है और धड़ल्ले से बच्चों को भरकर सफर कराते हैं। भीषण गर्मी में बच्चों की बुरी हालत हो जाती है। डर के चलते बच्चे कुछ बोल भी नहीं पाते। कभी-कभी बच्चे गर्मी से बेहोश भी हो जाते हैं। विद्यालय के लोग मोटी फीस लेते हैं, जिससे अभिभावकों की कमर टूट जाती है।
विज्ञापन
ग्रामीणों का कहना है कि जब बच्चों को वैन में भरकर ले जाया जाता है तो उनकी दशा देखकर दया आ जाती है, पर विद्यालय प्रबंधन केवल एक ही रूट चुनकर भर देने की सोचते हैं ताकि खर्च बच सके। इसके कारण बच्चों की दुर्गति हो जाती है। इस पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
