Chandauli News: 25 हजार के इनामिया गैंगस्टर बदमाश को किया पुलिस ने किया गिरफ्तार.
"चकिया थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि आरोपित राहुल त्रिगुन, पुत्र नित्यानंद त्रिगुन, बिहार प्रांत के बक्सर जिला के राजपुर थाना अंतर्गत खीरी गांव का निवासी है। जिसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है"
chandauli
11:10 AM, Oct 18, 2025
Share:


चकिया पुलिस की गिरफ्त में 25 हजार इनामी बदमाश
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। चकिया कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में अनिरुद्ध 25000 के इनामिया बदमाश राहुल त्रिगुन को शुक्रवार की सुबह मोहम्मदाबाद नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हें के निर्देश पर चकिया कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट का वांछित 25,000 का इनामिया बदमाश राहुल त्रिगुन मोहम्मदाबाद पुल के पास मौजूद है, और वह कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह की गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहम्मदाबाद पुल के पास से उसे धर दबोचा।
प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश राहुल त्रिगुन का आपराधिक इतिहास रहा है, जिसके विरुद्ध चकिया कोतवाली में वर्ष 2023 में गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम तथा धारा 429 के तहत मुकदमा पंजीकृत है। इसी प्रकार गाजीपुर जिले के गहमर थाना में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है, जिसके विरुद्ध चकिया कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2024 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपित लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए 25,000 का इनाम भी घोषित किया गया था।
विज्ञापन
चकिया थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि आरोपित राहुल त्रिगुन, पुत्र नित्यानंद त्रिगुन, बिहार प्रांत के बक्सर जिला के राजपुर थाना अंतर्गत खीरी गांव का निवासी है। जिसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह, उप निरीक्षक रामाप्रसाद यादव तथा इन्द्रासन यादव रहे।