मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news supply inspector raids cylinder shop 15 lpg cylinders seized

Chandauli News: आपूर्ति निरीक्षक ने सिलेंडर दुकान पर मारा छापा, 15 एलपीजी सिलेंडर जब्त.

"आपूर्ति निरीक्षक ममता सिंह ने कहा कि हमने रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर दिया है। रविवार को कार्रवाई की संस्तुति की जा रही है। इस संदर्भ में एआरओ बासुदेव तिवारी ने कहा कि कंपनी को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है"

chandauli

7:24 PM, Oct 19, 2025

Share:

Chandauli News: आपूर्ति निरीक्षक ने सिलेंडर दुकान पर मारा छापा, 15 एलपीजी सिलेंडर जब्त.
logo

छापेमारी के दौरान आपूर्ति निरीक्षक ममता सिंह

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

चंदौली। मानक से अधिक गैस सिलेंडर रखने पर चहनियां स्थित एक सिलेंडर की दुकान से आपूर्ति निरीक्षक ममता सिंह ने कार्रवाई करते हुए सिलेंडर जब्त कर लिया। इसे लेकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। रविवार को कंपनी को लाइसेंस रद्द करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई।

Img

चहनियां क्षेत्र में विगत कई दिनों से गैस सिलेंडर मानक के विपरीत ज्यादा मात्रा में बेचने की शिकायत मिल रही थी। शुक्रवार को आपूर्ति निरीक्षक ममता सिंह और सहायक नितिन कुशवाहा ने चहनियां स्थित एक दुकान पर छापा मारा तो लाइसेंस के मानक के अनुसार पंद्रह गैस सिलेंडर ज्यादा मिले। साथ में इंडियन गैस एजेंसी और भारत गैस एजेंसी के लोग भी थे।

जो कागज के अनुसार अपनी सिलेंडर गाड़ी में लाद लिया, बाकी पंद्रह सिलेंडर अवैध रूप से मिले, जिसे आपूर्ति निरीक्षक ने जब्त कर लिया।दोनो एजेंसी ने लिखित दे दिया कि जो गाड़ी में हैं, उनका है जो पंद्रह है, उसकी सुपुर्दगी कार्रवाई के लिए कर दी गई है।

Img

इस संदर्भ में आपूर्ति निरीक्षक ममता सिंह ने कहा कि हमने रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर दिया है। रविवार को कार्रवाई की संस्तुति की जा रही है। इस संदर्भ में एआरओ बासुदेव तिवारी ने कहा कि कंपनी को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। कंपनी के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जाएगी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.