Chandauli News: पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा और 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
"देशी तमंचा और जिन्दा कारतूस रखने का कारण पूछने पर अभियुक्त ने बताया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ चोरी का कार्य करता है। इसलिए यदि चोरी करते समय कोई व्यक्ति जाग जाए या सामने आ जाए, तो इसी तमंचे का भय दिखाकर वे मौके से भाग सकें। इसी कारण उक्त देशी तमंचा और जिन्दा कारतूस अपने साथ रखते हैं"
chandauli
9:01 PM, Sep 17, 2025
Share:


सैयदराजा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक और बरामद तमंचा और कारतूस
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा.
चंदौली। थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर मंगलवार को बगहीं कुम्भापुर NH-2 अण्डरपास के समीप संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया, जिसकी पहचान राजू मौर्या उर्फ़ सत्यप्रकाश साजन निवासी ग्राम नेवादा के रूप में हुई। उसके कब्जे से एक तमंचा और जेब से दो जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। देशी तमंचा और जिन्दा कारतूस रखने का कारण पूछने पर अभियुक्त ने बताया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ चोरी का कार्य करता है। इसलिए यदि चोरी करते समय कोई व्यक्ति जाग जाए या सामने आ जाए, तो इसी तमंचे का भय दिखाकर वे मौके से भाग सकें। इसी कारण उक्त देशी तमंचा और जिन्दा कारतूस अपने साथ रखते हैं। यह पूछने पर कि पिछली बार तुमने चोरी कब की थी, तो उसने बताया कि पिछले वर्ष गर्मी के जून महीने में भतीजा गांव से वह और उसके साथी मिलकर एक ट्रैक्टर ट्राली को रात में ट्रैक्टर लेकर टोचन कर चोरी की थी, जिसे वे चोरी करके मौके से भाग गए थे। उक्त चोरी के संबंध में थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया था, जिसमें 07 जुलाई 2025 को पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया था। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, उपनिरीक्षक रामकुमार दुबे, हेड कांस्टेबल नसीरुद्दीन मोहम्मद हुमायूँ, कांस्टेबल विष्णुदत्त प्रजापति, कांस्टेबल बृजेश चौहान, कांस्टेबल शंकर राम और हेड कांस्टेबल विरेश कुमार शामिल रहे।
विज्ञापन
