Chandauli News: अवैध शराब के साथ पुलिस ने एक आरोपित को किया गिरफ्तार.
"चकिया थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह, ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध थाना चकिया पर धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है"
chandauli
5:13 PM, Dec 4, 2025
Share:


चकिया पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ पकड़ा गया बिहार का युवक
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By:गोविंद कुमार, चकिया तहसील.
चंदौली। चकिया कोतवाली पुलिस ने सोमवार को शेरपुर गांव के हनुमान मंदिर के पास से 85 पाऊच अवैध देशी शराब 15 लीटर के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त विशाल पासवान बिहारप्रांत के सकरी थाना कुदरा जनपद कैमूर का निवासी है।
विज्ञापन
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया जा रहा था अभियान
पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे और अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगंबर कुशवाहा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष चकिया अर्जुन सिंह की टीम ने यह कार्रवाई की। टीम का उद्देश्य संदिग्ध व्यक्तियों, वाहन की जांच, अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण, मादक पदार्थों की रोकथाम, वांछित, वारंटेड अभियुक्तों की गिरफ्तारी और अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाना है।अभियुक्त के विरुद्ध थाना चकिया पर धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह, उपनिरीक्षक सुनील कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह रहे।
