मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news police arrested who demanded extortion from railway contractor

Chandauli News: रेलवे के ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

2018 में हत्या और हत्या के षड्यंत्र में आरोपी जा चूका है जेल, मुग़लसराय और अलीनगर थाने में दर्ज है 23 गंभीर आपराधिक मामले,

chandauli

8:44 PM, Aug 6, 2025

Share:

Chandauli News: रेलवे के ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
logo

मुग़लसराय पुलिस की गिरफ्त में आरोपी राकेश सिंह डब्बू

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

 Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

 चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त को जीटीआर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के आधार पर अन्य आवश्यक कार्यवाही की गई। पुलिस ने बताया कि 05 अगस्त को थाना मुगलसराय पर दीपक सिंह पुत्र स्व० इंद्रदेव प्रसाद सिंह निवासी कैलाशपुरी ने तहरीर दी थी कि वह रेलवे का ठेकेदारी का काम करता है। कुछ दिनों से राकेश कुमार सिंह डब्बू पुत्र रामनरेश सिंह निवासी सुभाष नगर मुगलसराय का रहने वाला है, जिसका मुख्य काम अपराध करना व रंगदारी मांगना है। राकेश कुमार सिंह (डब्बू) प्रार्थी से लगातार रंगदारी मांग रहा है और रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। प्रार्थी सपरिवार कैलाशपुरी में रहता है। वह डरकर अपनी जान का खतरा देखते हुए सात जुलाई को राकेश सिंह (डब्बू) के खाते में 5,50,000 रुपए ट्रांसफर कर दिया। यह पैसा लेने के बाद डब्बू फिर से पैसा लेने का दबाव बनाने लगा और बोला कि कुछ और दे दो नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। प्रार्थी ने 28 जुलाई को 50,000 रुपए खाते में ट्रांसफर कर दिए।

राकेश सिंह डब्बू अब प्रार्थी को रंगदारी के रूप में यह कह रहा है कि उसने एक गाड़ी खरीदी है, जिसकी ईएमआई सब तुम्हें भरनी पड़ेगी। इस क्रम में प्रार्थी के कार्यालय न्यू सेंट्रल कॉलोनी स्थित कार्यालय पर दो अगस्त को डब्बू गया और वहां सभी कर्मचारियों को लगभग 4 घंटे तक धमकाया। बोला कि दीपक सिंह को बोल देना कि पैसा नहीं देगा तो मैं गोली मार दूंगा। फिर 4 अगस्त को फोन करके बहुत धमकाया और कहा कि जिसे बोलना है बोल दो, पैसा नहीं दोगे तो मरना तय है। इस आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त राकेश सिंह उर्फ डब्बू सिंह पुत्र रामनरेश सिंह निवासी चहरिया थाना दुर्गावती जिला कैमुर बिहार, वर्तमान पता सुभाष नगर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली को जीटीआर ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के आधार पर अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है। उसके पास से काली रंग की कार और दो मोबाइल फोन बरामद हुए।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.