Chandauli News: धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस.
पीडीडीयू नगर के सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ओड़वार गांव निवासी राजेश माली ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि 25 दिसंबर को गांव स्थित नट बस्ती में मनोज नट नामक व्यक्ति अपने घर पर कुछ मौलानाओं को बुलाकर छोटे-छोटे बच्चों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहा था"
chandauli
1:28 PM, Dec 28, 2025
Share:


गांव में मौलानाओं के पहुंचने पर हुआ हंगामा
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली । मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने धर्मांतरण के एक मामले में मिली तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में नामजद आरोपी सहित कुछ मौलानाओं को कोतवाली लाकर पूछताछ की जा रही है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी (सीओ) कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ओड़वार गांव निवासी राजेश माली ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि 25 दिसंबर को गांव स्थित नट बस्ती में मनोज नट नामक व्यक्ति अपने घर पर कुछ मौलानाओं को बुलाकर छोटे-छोटे बच्चों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहा था।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि बच्चों पर दबाव बनाकर उनका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक नामजद आरोपी सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। पूछताछ के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
