मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news police recovered a cache of liquor and beer being taken by train for use in bihar elections three smugglers arrested

Chandauli News: बिहार चुनाव में इस्तेमाल के लिए ट्रेन से ले जाये जा रहे शराब और बीयर का जखीरा पुलिस ने किया बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार.

"सकलडीहा कोतवाली दिलीप श्रीवास्तव ने बिहार चुनाव को देखते हुए सभी चौकीदारों के साथ कोतवाली में मिटिंग करके कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन पर संदिग्ध लोगों की आवाजाही पर निगाह रखने का निर्देश दिया"

chandauli

5:57 PM, Nov 2, 2025

Share:

Chandauli News: बिहार चुनाव में इस्तेमाल के लिए ट्रेन से ले जाये जा रहे शराब और बीयर का जखीरा पुलिस ने किया बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार.
logo

सकलडीहा कोतवाली में गिरफ्तार शराब तस्कर के साथ कोतवाली पुलिस

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने रविवार की भोर में तुलसी आश्रम स्टेशन के समीप ट्रेन से बिहार शराब और बीयर का जखीरा ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर बिहार के निवासी हैं। इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोतवाली पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस की इस चौकसी से शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त तस्करों में खलबली मची हुई है।

Img

जानकारी के अनुसार सकलडीहा कोतवाली पुलिस रात्रि में क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी बीच मुखबीर ने सूचना दी कि बिहार के तस्कर भारी मात्रा में शराब और बीयर ट्रेन के माध्यम से बिहार चुनाव में ऊँचे दाम पर बेचने के लिए जा रहे हैं। सुचना पर सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने तुलसी आश्रम स्टेशन के बाहर ट्रेन का इंतजार कर रहे तस्करों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे बिहार चुनाव में ऊँचे दामों पर बेचने के लिए शराब और बीयर ले जा रहे थे।

विज्ञापन

 

Img

गिरफ्तार आरोपियों में पटना जिले के नौबतपुर थाना अंतर्गत तिल्हवा गांव निवासी दीपक यादव, आरा जिले के कोइलर गांव निवासी सुनील चौधरी और बिहिटा थाना के घोड़टाप गांव निवासी बजरंगी सिंह बिहार के निवासी बताए गए हैं। सकलडीहा कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव, नंदलाल मिश्र, शिवशंकर यादव, कौशलेन्द्र मिश्रा, सिपाही संजय पांडेय, प्रश्विन दूबे और संदीप यादव रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.