मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news police revealed the bomb blast case at kinnar s house three arrested explosive material recovered

Chandauli News: किन्नर के घर बम ब्लास्ट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद.

"बलुआ थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मनोज कुमार सिंह और विशाल सिंह निवासी ग्राम सराय, थाना बलुआ तथा मनीष सिंह निवासी सराय गोबरक्षा, थाना भगवानपुर, जनपद कैमूर (भभुआ), बिहार के रूप में हुई है। अभियुक्तों के पास से विस्फोटक उपकरण और घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया गया है"

chandauli

8:48 PM, Dec 23, 2025

Share:

Chandauli News: किन्नर के घर बम ब्लास्ट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद.
logo

बलुआ पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.  

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज में रविवार की देर रात खुशबू किन्नर के घर हुए विस्फोट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बलुआ पुलिस ने इस घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को मंगलवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से विस्फोट में प्रयुक्त सामग्री और एक स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद किया है। तीनों अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपितों की तलाश जारी है।

Img

आपको बता दें कि रविवार की रात मोहरगंज में खुशबू किन्नर के तीन मंजिला मकान के पिछले हिस्से में तेज धमाका हुआ था। विस्फोट से मकान का पिछला हिस्सा ऊपर से नीचे तक क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस कमरे में विस्फोटक लगाया गया था, वहां सो रहीं तीन किन्नर विस्फोट की चपेट में आकर नीचे खाई में गिर गई थीं और बेहोश हो गई थीं। घटना के बाद पूरे घर में अंधेरा छा गया और किन्नरों में अफरा-तफरी मच गई थी। जांच के दौरान पुलिस को सड़क से लेकर मकान तक इलेक्ट्रिक वायर भी मिला था।

Img

घटना के खुलासे के लिए बलुआ पुलिस की टीम लगातार विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में तीरगांवा बैरियर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने विस्फोट में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि तीनों गाजीपुर के रास्ते फरार होने की फिराक में थे। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

विज्ञापन

Img

इस संबंध में बलुआ थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मनोज कुमार सिंह और विशाल सिंह निवासी ग्राम सराय, थाना बलुआ तथा मनीष सिंह निवासी सराय गोबरक्षा, थाना भगवानपुर, जनपद कैमूर (भभुआ), बिहार के रूप में हुई है। अभियुक्तों के पास से विस्फोटक उपकरण और घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया गया है।

Img

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में बलुआ एसओ अतुल कुमार, उपनिरीक्षक सुभाष राम गौतम, हेड कांस्टेबल राज बहादुर सरोज, कांस्टेबल अनुराग गुप्ता और कांस्टेबल अल्ताफ अहमद शामिल रहे। पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.