मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news railway minister honored si archana meena with women and child safety medal

Chandauli News: रेल मंत्री ने एसआई अर्चना मीना को महिला एवं बाल सुरक्षा पदक से किया सम्मानित.

" पुरस्कार मिलने पर प्रफुल्लित अर्चना मीना ने कमांडेंट जेथिन बी. राज और आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के कुशल निर्देशन के लिए धन्यवाद दिया। इस संदर्भ में वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी. राज ने कहा कि राष्ट्रीय पदक आरपीएफ जवानों को सुरक्षा के प्रति और अधिक जिम्मेदार बनाएगा और यह अच्छे कार्य का इनाम है"

chandauli

9:54 AM, Oct 15, 2025

Share:

Chandauli News: रेल मंत्री ने एसआई अर्चना मीना को महिला एवं बाल सुरक्षा पदक से किया सम्मानित.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। डीडीयू पोस्ट पर तैनात आरपीएफ की एसआई अर्चना मीना को महिला एवं बाल सुरक्षा पदक से सम्मानित किया गया। समारोह में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने अर्चना मीना को प्रतिष्ठित पुरस्कार और मेडल सौंपे। इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर आरपीएफ महानिरीक्षक अमरेश कुमार को भी सम्मानित किया गया। रेल मंत्रालय की ओर से आरपीएफ को राष्ट्रीय स्तर पर बहादुरी पदक, जीवनरक्षक पदक, बेस्ट इन्वेस्टिगेशन पदक और महिला एवं बाल सुरक्षा पदक दिए जाते हैं। पिछले वर्ष दिसंबर माह में रेल मंत्रालय ने चारों पदक विजेताओं की घोषणा की थी। इसके तहत आरपीएफ डीडीयू स्टेशन पोस्ट पर तैनात एसआई अर्चना मीना को महिला एवं बाल सुरक्षा पदक दिए जाने की घोषणा हुई थी, जिसमें 1 लाख रुपए नकद और प्रमाण पत्र देने का प्रावधान था।

इसी क्रम में गुजरात के बलसाड़ में आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित समारोह में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर आरपीएफ महानिरीक्षक अमरेश कुमार और एसआई अर्चना मीना को मेडल, चेक और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। अर्चना मीना के सम्मानित होने पर आरपीएफ जवानों में खुशी की लहर दौड़ गई। पुरस्कार मिलने पर प्रफुल्लित अर्चना मीना ने कमांडेंट जेथिन बी. राज और आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के कुशल निर्देशन के लिए धन्यवाद दिया। इस संदर्भ में वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी. राज ने कहा कि राष्ट्रीय पदक आरपीएफ जवानों को सुरक्षा के प्रति और अधिक जिम्मेदार बनाएगा और यह अच्छे कार्य का इनाम है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.