Chandauli News: राजपूत बटालियन के जवान का निधन, परिजनों में मचा हाहाकार.
"बिजेंद्र यादव राजपूत बटालियन में सिपाही के पद पर तैनात था। उसकी पहली पोस्टिंग 2018 में लद्दाख में हुई थी। वर्तमान में वह मध्य प्रदेश के सागर में तैनात थे। बुधवार की सुबह बिजेंद्र के कमांडेंट ने उनके पिता के मोबाइल पर फोन किया कि आपके पुत्र का निधन हो गया है"
chandauli
8:24 PM, Sep 3, 2025
Share:


शहीद बिजेंद्र यादव का फाइल फोटो
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के सेवई के पुरवा गांव के निवासी, राजपूत बटालियन के जवान 30 वर्षीय बिजेंद्र यादव बुधवार को निधन हो गए। सुबह उनके पिता लल्लन यादव को कमांडेंट का फोन आया। फोन सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। सराय रसूलपुर गांव सभा के सेवई के पुरवा के निवासी लल्लन यादव किसान हैं। उनका सबसे छोटा पुत्र बिजेंद्र यादव राजपूत बटालियन में सिपाही के पद पर तैनात था। उसकी पहली पोस्टिंग 2018 में लद्दाख में हुई थी। वर्तमान में वह मध्य प्रदेश के सागर में तैनात थे।

रोते-बिलखते परिजन
विज्ञापन
बुधवार की सुबह बिजेंद्र के कमांडेंट ने उनके पिता के मोबाइल पर फोन किया कि आपके पुत्र का निधन हो गया है। यह सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। पिता ने बताया कि कमांडेंट ने निधन का कारण नहीं बताया। बिजेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बिजेंद्र की डेढ़ साल पहले धानापुर थाना क्षेत्र के अटौली गांव में शादी हुई थी। उनकी एक 6 महीने की बच्ची है। माता गृहणी हैं। बड़ा भाई गुड़गांव में प्राइवेट नौकरी करता है और छोटा भाई सोनहुला स्थित एक प्राइवेट इंटर कॉलेज में नौकरी करता था। मृतक सैनिक के पिता लल्लन, माता निर्मला देवी, पत्नी प्रज्ञा, बड़ा भाई देवेंद्र और छोटा भाई सत्येंद्र का रो-रो कर बुरा हाल रहा।