मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news rajya sabha mp darshana singh visited the flood affected villages confident the villagers of all possible help

Chandauli News: राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया, ग्रामीणों को हर संभव मदद का दिया भरोसा.

"राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह का यह दौरा न केवल बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत और भरोसा लेकर आया, बल्कि अधिकारियों को भी सतर्क कर गया। अब देखना यह है कि सांसद के निर्देशों पर प्रशासन कितनी तेजी और गंभीरता से अमल करता है"

chandauli

10:27 AM, Aug 28, 2025

Share:

Chandauli News: राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया, ग्रामीणों को हर संभव मदद का दिया भरोसा.
logo

बाढ़ प्रभावित इलाके का एसडीएम के साथ दौरा करती राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विवेकानंद केसरी. 

चंदौली। जनपद में आई बाढ़ ने कई गांवों में तबाही मचाई है। खेतों में लगी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, कई घरों में पानी भर गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इन हालात का जायज़ा लेने के लिए बुधवार को राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित किया। सांसद ने जगदीशपुर, कुरई, भटपुरवा, गुम्मा और केवटी गांवों का दौरा किया। इन गांवों में लोगों ने बताया कि बाढ़ के कारण धान और मक्का की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। कई घरों में पानी भर जाने से लोग अपने रिश्तेदारों और ऊँची जगहों पर बने स्कूल भवनों में शरण लेने को मजबूर हैं। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Img

ग्रामीणों ने सांसद से शिकायत की कि रात के समय मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और पीने के पानी की भारी किल्लत है। इस पर सांसद ने तुरंत प्रशासन को निर्देश दिए कि राहत शिविरों में मच्छरदानी, दवाइयाँ और साफ पीने का पानी उपलब्ध कराया जाए। निरीक्षण के दौरान राज्यसभा सांसद ने सदर एसडीएम दिव्या ओझा को आदेश दिया कि राहत सामग्री समय पर और प्रत्येक प्रभावित परिवार तक पहुँचे।उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार को भूखा नहीं रहना चाहिए। साथ ही, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल हेल्थ टीम तैनात करने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी तरह की बीमारी या संक्रमण को तुरंत नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं, उनके नुकसान का आकलन जल्द से जल्द किया जाए और राज्य सरकार की ओर से उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाए।

विज्ञापन

Img

ग्रामीणों से बात करते हुए राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में हर ज़रूरतमंद तक मदद पहुँचेगी। बाढ़ प्रभावित हर परिवार को सरकार की ओर से राहत दी जाएगी। प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि किसी भी परिवार को भूखा या असहाय न रहना पड़े। किसानों और मजदूरों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनका प्रयास होगा कि राहत कार्यों की निगरानी व्यक्तिगत स्तर पर होती रहे, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाए। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह का यह दौरा न केवल बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत और भरोसा लेकर आया, बल्कि अधिकारियों को भी सतर्क कर गया। अब देखना यह है कि सांसद के निर्देशों पर प्रशासन कितनी तेजी और गंभीरता से अमल करता है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.