मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news rajya sabha mp met the families of those killed in rewasa road accident directed to provide compensation and accommodation to the families

Chandauli News: रेवसा सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मिली राज्यसभा सांसद, परिजनों को मुआवजा और आवास देने का दिया निर्देश.

"सांसद दर्शना सिंह ने गहरा दुःख व्यक्त किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिया कि मृतकों के परिजनों को प्रत्येक को ₹5-5 लाख की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए। साथ ही उन्होंने प्रभावित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए"

chandauli

8:46 PM, Nov 3, 2025

Share:

Chandauli News: रेवसा सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मिली राज्यसभा सांसद, परिजनों को मुआवजा और आवास देने का दिया निर्देश.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेउसा गांव के समीप मंगलवार की अलसुबह छठ पूजा में शामिल होने जा रहे सास-बहु और पोता भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। घटना में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मामले की जानकारी मिलते ही सांसद दर्शना सिंह ने गहरा दुःख व्यक्त किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिया कि मृतकों के परिजनों को प्रत्येक को ₹5-5 लाख की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए। साथ ही उन्होंने प्रभावित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

Img

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे रेउसा निवासी सुखराम की पत्नी कुमारी देवी (52), बहू चांदनी (27) और पोता सौरभ कुमार (7) आलमपुर गांव में तालाब पर आयोजित छठ पूजा में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान वाराणसी से बिहार की तरफ जा रही एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। ट्रक की टक्कर से मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।

  ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन लेकर फरार हो गया। दुर्घटना में मंदिर, मोटरसाइकिल और पास की गुमटी को भी नुकसान पहुँचा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

Img

हादसे में घर का इकलौता चिराग सौरभ (7) बुझ जाने से पूरा गांव गमगीन है। परिजन रो-रोकर बुरी हालत में हैं और क्षेत्र में शोक की गहरी छाया है। राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह ने कहा, “दुःख की इस घड़ी में हम सब इस परिवार के साथ खड़े हैं। प्रशासन के माध्यम से हर संभव मदद सुनिश्चित की जाएगी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.