मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news razwaha s water entered the power sub station through the fields

Chandauli News: खेतों के रास्ते बिजली उपकेंद्र में घुसा रजवाहा का पानी बढ़ी परेशानी.

"सकलडीहा बिजली उपकेंद्र पर तहसील फीडर के अलावा टाउन और ग्रामीण अंचल की फीडरों से करीब दो सौ से अधिक गांवों को बिजली आपूर्ति होती है। बीते दिनों बिजली उपकेंद्र का पेमाइस होने के बावजूद बाउंड्री न होने के कारण सकलडीहा रजवाहा का पानी ईटवा गांव के किसानों के खेतों से होकर बिजली उपकेंद्र में घुस गया है"

chandauli

7:22 PM, Sep 12, 2025

Share:

Chandauli News: खेतों के रास्ते बिजली उपकेंद्र में घुसा रजवाहा का पानी बढ़ी परेशानी.
logo

सकलडीहा बिजली उपकेंद्र परिसर और स्विचयार्ड के समीप लगा पानी

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा. 

चंदौली। सकलडीहा रजवाहा का पानी ईटवा गांव के किसानों के खेतों से होकर बिजली उपकेंद्र में घुस गया है, जिससे आपूर्ति को लेकर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। बिजली उपकेंद्र का पेमाइस होने के बावजूद बाउंड्री न होने के कारण बिजली उपकेंद्र झील में तब्दील हो गया है। इससे उपभोक्ताओं, कर्मचारियों और अधिकारियों को उपकेंद्र पर आने में समस्या हो रही है। सकलडीहा बिजली उपकेंद्र पर तहसील फीडर के अलावा टाउन और ग्रामीण अंचल की फीडरों से करीब दो सौ से अधिक गांवों को बिजली आपूर्ति होती है।

बीते दिनों बिजली उपकेंद्र का पेमाइस होने के बावजूद बाउंड्री न होने के कारण सकलडीहा रजवाहा का पानी ईटवा गांव के किसानों के खेतों से होकर बिजली उपकेंद्र में घुस गया है। इससे ग्रामीण फीडर और तहसील फीडर से लेकर बिजली थाना परिसर पानी से झील में तब्दील हो गया है, जिससे बिजली बाधित होने की समस्या मंडराने लगी है। विडंबना यह है कि आज तक बिजली विभाग ने इस पर कोई ठोस पहल नहीं की, जिससे बिजली उपकेंद्र में पानी लगने की समस्या से निजात मिल सके। वहीं बिजली उपभोक्ताओं ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। इस संबंध में जेई पत्तू राम यादव ने बताया कि पानी निकासी के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.