Sonbhadra News: शार्ट सर्किट से लगी भयंकर आग, बेकाबू आग को बुझाने में एक ही परिवार के तिन लोग झूलसे.
बभनी थाना क्षेत्र के परसा टोला तिराहे पर स्थित दुकान में आग लगने की घटना घटित हुई, दुकान में रखे 3 लाख रुपये की नगदी और लगभग 7 लाख रुपये का सामान जल गया। वही आग बुझाने के प्रयास में दुकान मालिक समेत 3 लोग झूलस गए।
sonbhadra
8:18 PM, Sep 12, 2025
Share:


धूँ धूँ कर घंटों जलता रहा दुकान में रखा लाखों का सामान।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
बभनी थाना क्षेत्र के परसा टोला तिराहे पर स्थित बाजार में शुक्रवार दोपहर लगभग 2:30 बजे एक किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दूर से ही आग की लपटें 20-30 फीट तक उठती हुई दिखाई दी। घंटों देर तक धू धू कर जलता रहा दुकान, दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार की माने तो घटना में दुकान में रखे 3 लाख रुपये की नगदी और लगभग 7 लाख रुपये का सामान जल गया।
विज्ञापन

वही आग बुझाने के प्रयास में दुकान मालिक राजेश कुमार (45), उनकी पत्नी संपत देवी (40) और बेटा अरविंद (20) झुलस गए। ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी बभनी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में तीनों का इलाज जारी है।