मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news reveal of cannabis smuggling by hiding in mobil s drum two smugglers with 61 kg of hemp arrested

Chandauli News: मोबिल के ड्रम में छिपाकर गांजा तस्करी का खुलासा, 61 किलोग्राम गांजा संग दो तस्कर गिरफ्तार.

"अपर पुलिस अधीक्षक अनंत शेखर ने बताया कि कोतवाली पुलिस और स्वाट सर्विलांस टीम चकिया चंदौली तिराहा पर गुरुवार की अलसुबह एक महिंद्रा पिकअप को रुकवाकर चेक किया गया। जिसमे से ड्रम के ऊपर जले हुए मोबिल की पोताई कर उसके अंदर बंडल में टेप से पैक किए हुए 60 बंडल गांजा बरामद किया गया, जिसका वजन 61.600 किलोग्राम था"

chandauli

7:40 PM, Sep 18, 2025

Share:

Chandauli News: मोबिल के ड्रम में छिपाकर गांजा तस्करी का खुलासा, 61 किलोग्राम गांजा संग दो तस्कर गिरफ्तार.
logo

मुग़लसराय कोतवाली में तस्करी के मामले का खुलासा करते अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस और स्वाट सर्विलांस टीम ने गुरुवार की अलसुबह चेकिंग के दौरान चकिया चंदौली तिराहा से महेन्द्रा पिकअप में जले हुए मोबिल के ड्रम में प्लास्टिक टेप से लपेटकर ले जाए जा रहे 60 बंडलों में 61.600 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ा गया। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई है।

Img

इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक अनंत शेखर ने बताया कि कोतवाली पुलिस और स्वाट सर्विलांस टीम चकिया चंदौली तिराहा पर गुरुवार की अलसुबह बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। तभी जीटी रोड हाईवे की तरफ से आ रही एक महिंद्रा पिकअप को रुकवाकर उसमें बैठे चालक और एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। जब पिकअप के डाले की जांच की गई, तब उसके अंदर रखे ड्रम के ऊपर जले हुए मोबिल की पोताई कर उसके अंदर बंडल में टेप से पैक किए हुए 60 बंडल गांजा बरामद किया गया, जिसका वजन 61.600 किलोग्राम था।

विज्ञापन

Img

पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान चालक दिवाकर कुमार (20 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी झाली थाना सबार जनपद कैमूर और नितिश कुमार (19 वर्ष) पुत्र विजय राम निवासी अनाईट थाना नवादा जनपद भोजपुर, आरा (बिहार) के रूप में हुई। बताया गया कि वे लोग ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे थे और पकड़े जाने के डर से भाग रहे थे। बरामद गांजे की कीमत बीस लाख रुपये आंकी गई। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, सर्विलांस स्वाट टीम प्रभारी एसआई आशीष मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.