Chandauli News: आरपीएफ व अलीनगर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ दो महिला और दो पुरुष तस्करों को किया गिरफ्तार.
"एसपी आदित्य लांग्हे और आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी. राज द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की जॉइंट टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 महिलाओं समेत कुल 4 शराब तस्करों को लोको कॉलोनी स्थित ग्राउंड के पास से गिरफ्तार कर लिया।"
chandauli
8:40 PM, Sep 1, 2025
Share:


अलीनगर थाने शराब और पकड़े गए तस्करों के साथ आरपीएफ व अलीनगर पुलिस
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। डीडीयू आरपीएफ और अलीनगर पुलिस लगातार शराब तस्करों के प्रयासों को विफल करती नजर आ रही हैं। अब तक, जॉइंट टीम द्वारा सैकड़ों शराब तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का कार्य किया जा चुका है। एक बार फिर, जॉइंट टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 शराब तस्करों को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में 2 महिला तस्कर भी शामिल हैं। वहीं, बरामद शराब की कीमत बिहार राज्य के अनुसार लगभग पचास हजार रुपये आंकी गई है। एसपी आदित्य लांग्हे और आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी. राज द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की जॉइंट टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 महिलाओं समेत कुल 4 शराब तस्करों को लोको कॉलोनी स्थित ग्राउंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के कब्जे से कुल 35.00 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। उक्त गिरफ्तारी और बरामदगी के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम क्रमशः आयुष राज, नवादा बिहार; हर्ष कुमार, निवासी बख्तियारपुर बिहार; मंजु देवी, निवासी औरंगाबाद बिहार; रिंकू देवी, निवासी औरंगाबाद बिहार हैं। पुलिस ने जानकारी दी कि गिरफ्तार सभी तस्कर बिहार राज्य के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे आस-पास के ठेकों से पहले शराब खरीदकर इकट्ठा करते हैं। बाद में शराब को बिहार राज्य ले जाकर ऊंचे दामों में बेचते हैं, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता है। गौर करने वाली बात यह है कि शराब की तस्करी में महिलाओं की भागीदारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
विज्ञापन