Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी ने पकड़ा 16 लाख कैश, झोले में कैश लेकर बिहार जा रहा था युवक.
"आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप रावत ने बताया कि बरामद नकदी के संबंध में आयकर विभाग, वाराणसी को इसकी सूचना दे दी गई है। अब आयकर विभाग यह जांच करेगा कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और इसका इस्तेमाल किस मकसद से होना था"
chandauli
4:22 PM, Nov 5, 2025
Share:


बरामद कैश
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। बिहार में 6 नवंबर को मतदान होना है, जिसे लेकर प्रशासन अलर्ट पर है।पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने एक युवक को 16 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा। युवक के पास बरामद नकदी के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं था।
आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप रावत ने बताया कि युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह वाराणसी से ऑटो के जरिए डीडीयू जंक्शन आया और यहां से ट्रेन पकड़कर बिहार के आरा जाने वाला था। नकदी के बारे में पूछताछ करने पर वह व्यक्ति कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
विज्ञापन
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि बरामद नकदी के संबंध में आयकर विभाग, वाराणसी को इसकी सूचना दे दी गई है। अब आयकर विभाग यह जांच करेगा कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और इसका इस्तेमाल किस मकसद से होना था। इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
