मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news rpf caught railway reservation supervisor involved in ticket brokerage

Chandauli News: टिकट दलाली में लिप्त रेलवे रिजर्वेशन सुपरवाइजर को आरपीएफ ने पकड़ा.

"रेसुब पोस्ट दिलदारनगर निरीक्षक गणेश सिंह राणा के नेतृत्व में दिलदारनगर आरक्षण काउंटर पर बुकिंग क्लर्क मुकेश कुमार और टिकट दलाल मुकेश यादव को मौके से गिरफ्तार किया गया। दोनों मिलीभगत कर अवैध रूप से टिकट की कालाबाजारी करते हैं"

chandauli

11:57 AM, Aug 31, 2025

Share:

Chandauli News: टिकट दलाली में लिप्त रेलवे रिजर्वेशन सुपरवाइजर को आरपीएफ ने पकड़ा.
logo

आरपीएफ की गिरफ्त में रेलवे रिजर्वेशन सुपरवाइजर टिकट और दलाल

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.  

चंदौली। दिलदारनगर आरक्षण काउंटर पर बुकिंग क्लर्क मुकेश कुमार की मिलीभगत से टिकट की दलाली हो रही है। रेसुब पोस्ट दिलदारनगर निरीक्षक गणेश सिंह राणा के नेतृत्व में दरोगा अशोक यादव, कॉन्स्टेबल सुमेश केशरी, हरिशंकर सिंह और बिरेन्द्र कुमार गुप्ता/अपराध सूचना शाखा AC तत्काल के समय औचक चेकिंग किया गया। ड्यूटी में कार्यरत मुकेश कुमार रिजर्वेशन सुपरवाइजर ड्यूटी पर मौजूद थे। उनके पास 02 तत्काल आरक्षण टिकट पाए गए। जिनकी जांच करने पर एक तत्काल 3 एसी का टिकट दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का दिलदारनगर स्टेशन से सिकंदराबाद तक पाया गया। जिसका आरक्षण मांग पत्र से मिलान किया गया। उक्त यात्री वही पर मौजूद मिला जो सही पाया गया। रेसुब द्वारा दूसरा तत्काल टिकट चेक किया गया। आरक्षण माँग पत्र में यात्री एवं आरक्षण कराने वाला व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं था। कुछ समय बाद टिकट दलाल मुकेश यादव, राजनाथ यादव, थाना- दिलदारनगर, जिला- गाजीपुर (उ.प्र.) टिकट लेने के लिए आया, जिसे मौके से गिरफ्तार किया गया। पूछने पर बताया कि वह सुबह में आरक्षण काउंटर पर आया था। ड्यूटी में कार्यरत मुकेश कुमार से संपर्क किया गया। मुंबई जाने के लिए आरक्षण तत्काल टिकट लेने की बात की गई। उनके द्वारा टिकट पर अंकित मूल्य से 25 सौ रुपये ज्यादा लेने की माँग की गई, जिसे उसने स्वीकार किया। उपरोक्त घटना में संलिप्त टिकट दलाल मुकेश यादव तथा मुकेश कुमार, रेलवे रिजर्वेशन सुपरवाइजर को उसके अपराध का कारण बताते हुए गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त घटना के बाबत रेसुब पोस्ट दिलदारनगर में संलिप्त दो व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जिन्हें अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रेलवे डीडीयू के समक्ष भेजा गया, जहाँ रेलवे कोर्ट ने जेल भेज दिया।

विज्ञापन


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.