Chandauli News: ट्रेन में छूटा यात्री का सामान आरपीएफ ने ढूंढकर लौटाया.
"आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि कंट्रोल की सूचना पर ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 4 पर रुकते ही आरपीएफ कर्मी ने कोच संख्या सी/4 को अटेंड किया। वहाँ एक काला ट्रॉली बैग और दो काले पिट्ठू बैग पाए गए। यात्रियों की पहचान प्रक्रिया पूरी होने पर यात्रियों को सामान लौटा दिया गया"
chandauli
8:11 PM, Oct 10, 2025
Share:


डीडीयू आरपीएफ पोस्ट में यात्री का सामान लौटते आरपीएफ जवान
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। सुरक्षा नियंत्रण कक्ष के निर्देश पर एक यात्री का गाड़ी नंबर 20887 अप वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में छूटा हुआ सामान बरामद किया गया है। ट्रेन के डीडीयू रेलवे स्टेशन पर रुकते ही आरपीएफ ने बैग को उतार लिया। इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि कंट्रोल की सूचना पर ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 4 पर रुकते ही आरपीएफ कर्मी ने कोच संख्या सी/4 को अटेंड किया। वहाँ एक काला ट्रॉली बैग और दो काले पिट्ठू बैग पाए गए। यात्रियों से पूछने पर किसी ने उक्त सामान पर अपना मालिकाना हक नहीं जताया। शिकायतकर्ता से इसकी पहचान कराने पर उन्होंने उसे अपना बताया। शिकायतकर्ता यात्री हर्षित राज पांडे, निवासी बोकारो स्टील सिटी, चास जोधाडीह, झारखंड, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर उपस्थित हुए। अपने वंदे भारत में छूटे हुए एक ट्रॉली बैग और दो पिट्ठू बैग की पहचान करने के बाद आरपीएफ डीडीयू द्वारा सही-सलामत ट्रॉली बैग और दोनों पिट्ठू बैग सुपुर्द किए गए। उक्त बरामद सामान की अनुमानित कीमत 50,000 रुपए बताई गई। यात्री ने अपना सामान पाकर आरपीएफ के कार्यों की सराहना की।
विज्ञापन
