Chandauli News: आरपीएफ ने दो ट्रेनों से 07 नाबालिग बच्चों को कराया मुक्त, 02 मानव तस्करों को किया गिरफ्तार.
"डीडीयू आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप रावत ने बताया कि बरामद नाबालिग बच्चों को चाइल्ड हेल्प डेस्क को सुपुर्द किया गया और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। जबकि तस्करों को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए जिले के मुग़लसराय कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया"
chandauli
9:37 PM, Nov 6, 2025
Share:


आरपीएफ की गिरफ्त में दोनों मानव तस्कर
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। डीडीयू आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में बचपन बचाओ आंदोलन की सहायक परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता, चाइल्ड हेल्प डेस्क एवं सीआईबी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर डीडीयू स्टेशन पर आई दो ट्रेनों से 07 नाबालिग बच्चों को बरामद कर दो मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है। बच्चों को आरपीएफ ने काउंसलिंग के बाद चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया और बच्चों के परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं दोनों तस्करों को आरपीएफ ने मुग़लसराय कोतवाली पुलिस को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 15668 अप गांधी धाम एक्सप्रेस के डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर गुरुवार की सुबह 08:45 बजे आई। इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप रावत के नेतृत्व में ट्रेन के जनरल कोच में 04 नाबालिग बच्चों को डरे-सहमे हालत में देखा गया, जिनके साथ एक व्यक्ति भी संदिग्ध अवस्था में देखा गया। पूछताछ में नाबालिग बच्चों ने बताया कि बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव निवासी शिवम कुमार चौधरी, उम्र 28 वर्ष, पुत्र विश्वनाथ चौधरी, गुजरात के जामनगर साफ-सफाई का काम कराने के लिए ले जा रहा था। जिसके लिए आरोपी शिवम कुमार ने उनके 10,000 रुपये महीने देने का उनके माता-पिता को भरोसा दिलाया था।
विज्ञापन
वहीं गुरुवार की सुबह 09.06 बजे डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 07 पर ट्रेन संख्या 12987 अप सियालदह - अजमेर पहुंची। मुखबिर की सूचना के आधार पर ट्रेन के जनरल कोच को चेक करने पर इसमें 03 नाबालिग बच्चे डरे-सहमे हाल में दिखे। इन बच्चों को निवासी बैन खोरी थाना मयूरहंत जिला चतरा झारखंड के चतरा जिले के मयूरहंत थाना क्षेत्र के बैन खोरी निवासी श्यामलाल भुइयां, उम्र 33 वर्ष, पुत्र धरम भुइयां, राजस्थान के जयपुर चूड़ी पर नगीना चिपकाने के काम के लिए ले जा रहा था।
आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप रावत ने बताया कि बरामद नाबालिग बच्चों को चाइल्ड हेल्प डेस्क को सुपुर्द किया गया और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। जबकि तस्करों को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए जिले के मुग़लसराय कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। इस अभियान में आरपीएफ के उप निरीक्षक अश्वनी कुमार, शरत चंद्र सिंह यादव, आरक्षी बृजेश सिंह, पवनेश कुमार सिंह, अशोक यादव, सीआईबी के सहायक उप निरीक्षक सतीश सिंह, सुभाष राय, बचपन बचाओ आंदोलन की चंदा गुप्ता, चाइल्ड हेल्प डेस्क के राधेश्याम आदि शामिल रहे।
