Chandauli News: आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान, यात्रियों को सुरक्षा के प्रति किया सतर्क.
"आरपीएफ कर्मियों ने लाउड हेलर के माध्यम से स्टेशन परिसर और आने-जाने वाली ट्रेनों में लगातार घोषणाएं कर यात्रियों को सुरक्षा संबंधी संदेश दिए"
chandauli
11:49 PM, Jan 7, 2026
Share:


डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों को जागरुक कर दिया आरपीएफ की टीम
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर (चंदौली).
चंदौली। माघ मेला के मद्देनज़र यात्रियों में सुरक्षा का भाव जागृत करने और उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने किया। माघ मेला में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए आरपीएफ कर्मियों ने रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यात्रियों को बताया गया कि रेलवे परिसर अथवा ट्रेनों के अंदर धूप, अगरबत्ती, कपूर आदि जलाना प्रतिबंधित है, क्योंकि इससे आग लगने की आशंका बनी रहती है।
ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को हीटर, इलेक्ट्रिक केतली जैसे विद्युत उपकरणों के प्रयोग से भी सख्त मना किया गया। आरपीएफ ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की लापरवाही से रेल में आगजनी की गंभीर घटना हो सकती है, जिससे जान-माल का भारी नुकसान संभव है। साथ ही, ऐसे कृत्यों पर न्यायालय द्वारा दिए जाने वाले दंड के प्रावधानों की भी जानकारी दी गई।इसके अलावा यात्रियों को नशा खुरानी गिरोह से सतर्क रहने की अपील की गई। यात्रा के दौरान किसी अजनबी द्वारा दिया गया खाद्य पदार्थ न खाने, अनावश्यक मेलजोल बढ़ाने वाले व्यक्तियों से दूरी बनाए रखने तथा केवल अधिकृत स्टालों व वेंडरों से ही खाने-पीने का सामान खरीदने के लिए जागरूक किया गया।
आरपीएफ कर्मियों ने लाउड हेलर के माध्यम से स्टेशन परिसर और आने-जाने वाली ट्रेनों में लगातार घोषणाएं कर यात्रियों को सुरक्षा संबंधी संदेश दिए। अभियान में उप निरीक्षक अर्चना मीणा, सहायक उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, जे.एन. राय, राकेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, आरक्षी अशोक कुमार यादव, सुनीता मीणा सहित अन्य आरपीएफ कर्मी मौजूद रहे।
विज्ञापन
