मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news thieves entered the house from behind the house and stole cash and jewellery

Chandauli News: मकान के पीछे से घर में घुसे चोरो ने नकदी व जेवरात पर हाथ किया साफ.

"सैयदराजा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।"

chandauli

8:44 PM, Jan 8, 2026

Share:

Chandauli News: मकान के पीछे से घर में घुसे चोरो ने नकदी व जेवरात पर हाथ किया साफ.
logo

चोरों द्वारा तोड़ा गया अलमारी का लाकर

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा, (चंदौली).

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम औरैया, फूटिया में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मकान से करीब दो लाख रुपये नकद समेत सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है। औरैया निवासी जयप्रकाश राम के अनुसार, बुधवार की रात अज्ञात चोर मकान के पीछे की दीवार फांदकर घर के अंदर घुस आए। उस समय परिवार के सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे। चोरों ने चालाकी से सो रहे स्वजनों के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और इसके बाद घर के अन्य कमरों में चोरी की। 

चोरों ने अलमारी और बक्सों को तोड़कर उसमें रखी नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। जब स्वजन जागे तो दरवाजा बंद देख शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोला गया। घर के अंदर का नजारा देख सभी सन्न रह गए। अलमारी खुली पड़ी थी और फर्श पर सामान बिखरा हुआ था। पीड़ित जयप्रकाश राम ने बताया कि चोर लगभग दो लाख रुपये नकद के साथ स्वर्ण-रजत आभूषण ले गए हैं। सूचना मिलने पर सैयदराजा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.