मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news rpf rescued seven teenagers from okha express they were going to ahmedabad for child labour

Chandauli News: आरपीएफ ने ओखा एक्सप्रेस से सात किशोरों को किया रेस्क्यू, बाल श्रम के लिए जा रहे थे अहमदाबाद.

"आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया सभी किशोरों को ट्रेन से उतारकर उनकी काउंसलिंग की गई और पूछताछ के बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई। आगे की कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित रूप से घर पहुंचाने के लिए चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया"

chandauli

8:53 PM, Dec 16, 2025

Share:

Chandauli News: आरपीएफ ने ओखा एक्सप्रेस से सात किशोरों को किया रेस्क्यू, बाल श्रम के लिए जा रहे थे अहमदाबाद.
logo

आरपीएफ द्वारा ओखा एक्सप्रेस से रेस्क्यू किया गया किशोर

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर. 

चंदौली। आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत मंगलवार को ओखा एक्सप्रेस से सात नाबालिग किशोरों को रेस्क्यू किया गया। यह कार्रवाई बचपन बचाओ आंदोलन और चाइल्ड लाइन के सहयोग से की गई। रेस्क्यू किए गए सभी किशोर बिहार के किशनगंज और कटिहार जिले के निवासी बताए जा रहे हैं, जो अहमदाबाद स्थित कपड़ा फैक्टरी में काम करने के लिए जा रहे थे।

Img

इस संबंध में आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि नाबालिगों को औद्योगिक शहरों में मजदूरी के लिए ले जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन आहट चलाया जा रहा है। वहीं, घर से भटककर या किसी कारणवश स्टेशन पर पहुंचने वाले बच्चों की सुरक्षा और पुनर्वास के लिए ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते संचालित किया जा रहा है।

मंगलवार सुबह चेकिंग अभियान के दौरान प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी डाउन ट्रेन संख्या 15636 ओखा एक्सप्रेस के जनरल कोच की जांच की गई, जहां सात नाबालिग संदिग्ध अवस्था में मिले। पूछताछ में उन्होंने अहमदाबाद जाकर कपड़ा फैक्टरी में काम करने की बात स्वीकार की। 

Img

आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया सभी किशोरों को ट्रेन से उतारकर उनकी काउंसलिंग की गई और पूछताछ के बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई। आगे की कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित रूप से घर पहुंचाने के लिए चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.