Chandauli News: आरपीएफ ने ओखा एक्सप्रेस से सात किशोरों को किया रेस्क्यू, बाल श्रम के लिए जा रहे थे अहमदाबाद.
"आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया सभी किशोरों को ट्रेन से उतारकर उनकी काउंसलिंग की गई और पूछताछ के बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई। आगे की कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित रूप से घर पहुंचाने के लिए चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया"
chandauli
8:53 PM, Dec 16, 2025
Share:


आरपीएफ द्वारा ओखा एक्सप्रेस से रेस्क्यू किया गया किशोर
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत मंगलवार को ओखा एक्सप्रेस से सात नाबालिग किशोरों को रेस्क्यू किया गया। यह कार्रवाई बचपन बचाओ आंदोलन और चाइल्ड लाइन के सहयोग से की गई। रेस्क्यू किए गए सभी किशोर बिहार के किशनगंज और कटिहार जिले के निवासी बताए जा रहे हैं, जो अहमदाबाद स्थित कपड़ा फैक्टरी में काम करने के लिए जा रहे थे।
इस संबंध में आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि नाबालिगों को औद्योगिक शहरों में मजदूरी के लिए ले जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन आहट चलाया जा रहा है। वहीं, घर से भटककर या किसी कारणवश स्टेशन पर पहुंचने वाले बच्चों की सुरक्षा और पुनर्वास के लिए ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते संचालित किया जा रहा है।
विज्ञापन
मंगलवार सुबह चेकिंग अभियान के दौरान प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी डाउन ट्रेन संख्या 15636 ओखा एक्सप्रेस के जनरल कोच की जांच की गई, जहां सात नाबालिग संदिग्ध अवस्था में मिले। पूछताछ में उन्होंने अहमदाबाद जाकर कपड़ा फैक्टरी में काम करने की बात स्वीकार की।
आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया सभी किशोरों को ट्रेन से उतारकर उनकी काउंसलिंग की गई और पूछताछ के बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई। आगे की कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित रूप से घर पहुंचाने के लिए चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया।
